शिमला 11 नवंबर – हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस “अस्पताल कल्याण शाखा ” की अध्यक्षा जानकी शुक्ला (लेडी गवर्नर ) ने दीपावली के अवसर आज “मानसिक चिकित्सालय एवं पुनर्वास केंद्र ” शिमला में जाकर मरीजों का कुशलक्षेम जाना तथा फल एवं मिठाई वितरित की !
इस अवसर में राज्य रेडक्रॉस के सहायक सचिव, श्री संजीव कुमार तथा अस्पताल कल्याण शाखा की मानद सचिव श्रीमती किमी सूद, एवं सदस्य श्रीमती विद्या, श्रीमती विज सहित रेडक्रॉस स्वयं सेवक भी मौजूद रहे ।
राज्य रेडक्रॉस “अस्पताल कल्याण शाखा ” की अध्यक्षा जानकी शुक्ला (लेडी गवर्नर ) ने मरीजों को फल एवं मिठाई की वितरित
Nov 11, 2023