ऊना, 8 अप्रैल। राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों के ऑडिशन लता मंगेशकर कला केंद्र, समूर कलां में आरंभ हो गए हैं। पहले दिन ऊना जिले के विभिन्न उपमंडलों से आए कलाकारों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक मंच पर सुर, लय और भाव की त्रिवेणी का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।


उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने जानकारी दी कि ऑडिशन 8 से 10 अप्रैल तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि नामी कलाकारों, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा प्रसिद्ध कलाकारों को ऑडिशन से छूट दी गई है, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन में भाग लेना अनिवार्य है।


यहां करें आवेदन
इच्छुक कलाकार एसडीएम कार्यालय, हरोली में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं अथवा स्टेटलेवलहरोलीउत्सव एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम पर ईमेल के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं। ऑडिशन के दिन मौके पर भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
27 से 29 अप्रैल तक होगा आयोजन
हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ मैदान में 27 से 29 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय महाउत्सव में प्रदेश व देश के ख्यातिप्राप्त कलाकारों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।
प्रशासन की प्राथमिकता हिमाचली कलाकारों को अधिकतम मंच प्रदान करना है। दिन के समय स्थानीय शिक्षण संस्थानों, सांस्कृतिक समूहों तथा महिला मंडलों की रंगारंग प्रस्तुतियां उत्सव की शोभा बढ़ाएंगी।
स्मारिका के लिए लेख आमंत्रित
इस बार हरोली उत्सव को विशेष बनाने के लिए एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है, जिसमें हरोली के विकास, समृद्ध परंपराओं, धरोहरों और साहित्यिक विरासत पर आधारित लेख प्रकाशित किए जाएंगे। इच्छुक लेखक 15 अप्रैल तक उपरोक्त ईमेल पते पर अपने लेख भेज सकते हैं।
उपमुख्यमंत्री के सतत प्रयासों का प्रतिफल
लगभग सात वर्षों के अंतराल के बाद पुनः आयोजित हो रहा यह भव्य उत्सव उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के सतत प्रयासों का प्रतिफल है। यह आयोजन लोक संस्कृति, धर्म, जनसरोकार और सामाजिक चेतना के समन्वय का जीवंत प्रतीक है।