रात में करता था जागरण और दिन में उसी घर में चोरी को देता था अंजाम : पुलिस ने अमृतसर से पकड़ा और हमीरपुर और ऊना जिले में करीब 20 लाख रुपये की चोरी को दिया अंजाम

by

हमीरपुर : भजन गायक रात को जागरण करता था और फिर दिन के समय उसी घर में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देता था ,पुलिस ने आरोपी भजन गायक को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। चोरियों के आरोपी ने नकदी , ज्वेलरी सहित 20 लाख रुपये की संपति चुराई थी।
जानकारी के मुताबिक , पंजाब के अमृतसर के भजन गायक संदीप सिंह मान ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और ऊना जिले में करीब 20 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस मुताबिक संदीप सिंह ने हमीरपुर जिला के बड़सर और नादौन में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इसमें 10 लाख रुपये के गहने और नकदी पर संदीप सिंह ने हाथ साफ किया। संदीप सिंह ने ऊना जिले में 10 लाख रुपये की चोरियां की।
पुलिस ने बताया कि भजन गायक संदीप लोगों के घरों में जागरण करने का काम करता था। इस दौरान अमीर लोगों पर संदीप सिंह नजर रखता था। उसके बाद उनके घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। अमृतसर के संदीप सिंह की कई भजन एलबम भी है। जिसमें संदीप सिंह ने गायकी और अभिनय करने का काम किया है। जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के खज्जियाँ गांव में आरोपी ने दिनदिहाड़े चोरी की थी। संदीप सिंह खज्जियाँ में लाखों रुपये के गहने और नगदी लेकर फरार हो गया था। इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.। इसी तरह बड़सर उपमंडल के ही चकमोह गांव के इलावा फिर नादौन उपमंडल में चोरी की वारदात सहमने आई थी जिसके बाद चोरी की लगातार शिकायतें मिलने पर पुलिस हरकत में आई तो संदीप सिंह एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था और सब गहने और नकदी लेकर अमृतसर के लिए रवाना हो चुका था। संदीप सिंह को पहले ऊना पुलिस ने दबोचा और फिर उसे हमीरपुर जिला की पुलिस के सपुर्द कर दिया। बड़सर थाना में संदीप सिंह से चोरियों के मामले में पूछताछ की जा रही है, जिसमें संदीप सिंह ने बताया कि पंजाब के कई थानों में उसके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं।

हमीरपुर के एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि संदीप सिंह को पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद पकड़ लिया है और उससे सभी गहने और नकदी बरामद कर लिए हैं। उसने हमीरपुर जिले में 10 लाख रुपये की चोरियां की हैं,पुलिस कस्टडी में संदीप सिंह से पूछताछ की जा रही है जिसमें और खुलासे हो सकते है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एनआरआई बाजवा ने स्कूल विकास कार्यों के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल बीरमपुर को 21000 रुपये का दिया दान

गढ़शंकर, 04 फरवरी: सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल बीरमपुर में मुख्याध्यापक सुखविंदर कुमार और स्टाफ के नेतृत्व में स्कूल के विकास और विद्यार्थियों के कल्याण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। स्कूल के...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

12वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस हाफ मैराथन विजेताओं को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित : प्रदेश सरकार नशे के विरूद्ध शीघ्र शुरू करेगी व्यापक अभियान: मुख्यमंत्री

एएम नाथ। शिमला :  नशे के विरूद्ध जागरूकता बढ़ाने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा आज शिमला में 12वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के लाभार्थियों एवं केन्द्र संचालकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सीधा संवाद समारोह वर्चुअल माध्यम से ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित

शिमला 07 मार्च :जन औषधि परियोजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योजना के लाभार्थियों एवं केन्द्र संचालकों के साथ सीधा संवाद समारोह के आयोजन का वर्चुअल कार्यक्रम ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्टेट नोडल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

2 आईएएस अधिकारियों का तबादला – एक एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार

एएम नाथ । शिमला :  हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर दो आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि एक एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध...
Translate »
error: Content is protected !!