रात में करता था जागरण और दिन में उसी घर में चोरी को देता था अंजाम : पुलिस ने अमृतसर से पकड़ा और हमीरपुर और ऊना जिले में करीब 20 लाख रुपये की चोरी को दिया अंजाम

by

हमीरपुर : भजन गायक रात को जागरण करता था और फिर दिन के समय उसी घर में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देता था ,पुलिस ने आरोपी भजन गायक को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। चोरियों के आरोपी ने नकदी , ज्वेलरी सहित 20 लाख रुपये की संपति चुराई थी।
जानकारी के मुताबिक , पंजाब के अमृतसर के भजन गायक संदीप सिंह मान ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और ऊना जिले में करीब 20 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस मुताबिक संदीप सिंह ने हमीरपुर जिला के बड़सर और नादौन में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इसमें 10 लाख रुपये के गहने और नकदी पर संदीप सिंह ने हाथ साफ किया। संदीप सिंह ने ऊना जिले में 10 लाख रुपये की चोरियां की।
पुलिस ने बताया कि भजन गायक संदीप लोगों के घरों में जागरण करने का काम करता था। इस दौरान अमीर लोगों पर संदीप सिंह नजर रखता था। उसके बाद उनके घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। अमृतसर के संदीप सिंह की कई भजन एलबम भी है। जिसमें संदीप सिंह ने गायकी और अभिनय करने का काम किया है। जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के खज्जियाँ गांव में आरोपी ने दिनदिहाड़े चोरी की थी। संदीप सिंह खज्जियाँ में लाखों रुपये के गहने और नगदी लेकर फरार हो गया था। इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.। इसी तरह बड़सर उपमंडल के ही चकमोह गांव के इलावा फिर नादौन उपमंडल में चोरी की वारदात सहमने आई थी जिसके बाद चोरी की लगातार शिकायतें मिलने पर पुलिस हरकत में आई तो संदीप सिंह एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था और सब गहने और नकदी लेकर अमृतसर के लिए रवाना हो चुका था। संदीप सिंह को पहले ऊना पुलिस ने दबोचा और फिर उसे हमीरपुर जिला की पुलिस के सपुर्द कर दिया। बड़सर थाना में संदीप सिंह से चोरियों के मामले में पूछताछ की जा रही है, जिसमें संदीप सिंह ने बताया कि पंजाब के कई थानों में उसके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं।

हमीरपुर के एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि संदीप सिंह को पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद पकड़ लिया है और उससे सभी गहने और नकदी बरामद कर लिए हैं। उसने हमीरपुर जिले में 10 लाख रुपये की चोरियां की हैं,पुलिस कस्टडी में संदीप सिंह से पूछताछ की जा रही है जिसमें और खुलासे हो सकते है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

स्वरोजगार प्रदान करने के लिए खोले जाएंगे ई-वाहन सुविधा केंद्र – अक्षय शर्मा

ऊना, 16 अक्तूबर – मैसर्ज़ ई-वाहन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा मंगलवार 17 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सेब व अनार से भरी गाड़ी लेकर चालक फरार : गाड़ी में है एक लाख 50 हजार रुपये मूल्य का अनार सेब

कुल्लू : भुंतर सब्जी मंडी से सेब व अनार से भरी गाड़ी लेकर चालक फरार हो गया है। भुंतर सब्जी मंडी में पंजाब से आए व्यापारी ईमरोज प्रिंस ने पुलिस में शिकायत दर्ज की...
article-image
पंजाब

जनवादी स्त्री सभा तहसील गढ़शंकर की रछपाल कौर को अध्यक्ष व निरंजन कौर महासचिव सर्बसमिति से बनी

जनवादी स्त्री सभा तहसील गढ़शंकर की 17 मैंबरी कमेटी चयनित गढ़शंकर : जनवादी स्त्री सभा तहसील गढ़शंकर का डेलीगेट इजलास आयोजित किया गया। जिसकी अगुवाई कमलजीत कौर, रछपाल कौर व जसविन्द्र बोड़ा ने की।...
article-image
पंजाब

पंजाब से अफीम खरीदने जा रहे तस्कर को दबोचा : नशे के सौदागरों पर प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

प्रतापगढ़ में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 ग्राम अफीम और 3 लाख रुपये की नगदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी के...
Translate »
error: Content is protected !!