रात में करता था जागरण और दिन में उसी घर में चोरी को देता था अंजाम : पुलिस ने अमृतसर से पकड़ा और हमीरपुर और ऊना जिले में करीब 20 लाख रुपये की चोरी को दिया अंजाम

by

हमीरपुर : भजन गायक रात को जागरण करता था और फिर दिन के समय उसी घर में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देता था ,पुलिस ने आरोपी भजन गायक को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। चोरियों के आरोपी ने नकदी , ज्वेलरी सहित 20 लाख रुपये की संपति चुराई थी।
जानकारी के मुताबिक , पंजाब के अमृतसर के भजन गायक संदीप सिंह मान ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और ऊना जिले में करीब 20 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस मुताबिक संदीप सिंह ने हमीरपुर जिला के बड़सर और नादौन में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. इसमें 10 लाख रुपये के गहने और नकदी पर संदीप सिंह ने हाथ साफ किया। संदीप सिंह ने ऊना जिले में 10 लाख रुपये की चोरियां की।
पुलिस ने बताया कि भजन गायक संदीप लोगों के घरों में जागरण करने का काम करता था। इस दौरान अमीर लोगों पर संदीप सिंह नजर रखता था। उसके बाद उनके घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। अमृतसर के संदीप सिंह की कई भजन एलबम भी है। जिसमें संदीप सिंह ने गायकी और अभिनय करने का काम किया है। जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के खज्जियाँ गांव में आरोपी ने दिनदिहाड़े चोरी की थी। संदीप सिंह खज्जियाँ में लाखों रुपये के गहने और नगदी लेकर फरार हो गया था। इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.। इसी तरह बड़सर उपमंडल के ही चकमोह गांव के इलावा फिर नादौन उपमंडल में चोरी की वारदात सहमने आई थी जिसके बाद चोरी की लगातार शिकायतें मिलने पर पुलिस हरकत में आई तो संदीप सिंह एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था और सब गहने और नकदी लेकर अमृतसर के लिए रवाना हो चुका था। संदीप सिंह को पहले ऊना पुलिस ने दबोचा और फिर उसे हमीरपुर जिला की पुलिस के सपुर्द कर दिया। बड़सर थाना में संदीप सिंह से चोरियों के मामले में पूछताछ की जा रही है, जिसमें संदीप सिंह ने बताया कि पंजाब के कई थानों में उसके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं।

हमीरपुर के एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि संदीप सिंह को पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद पकड़ लिया है और उससे सभी गहने और नकदी बरामद कर लिए हैं। उसने हमीरपुर जिले में 10 लाख रुपये की चोरियां की हैं,पुलिस कस्टडी में संदीप सिंह से पूछताछ की जा रही है जिसमें और खुलासे हो सकते है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पारोवाल को इंडिया डायडिक एसोसिएशन द्वारा सह-पाठयक्रम गतिविधियों की K-12 श्रेणी के लिए किया अंकित 

गढ़शंकर, 20 सितम्बर: 18 सितम्बर 2024 को देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया डायडेक एसोसिएशन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश भर से विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया,...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हरोली थाना में तैनात ASI निर्मल पटियाल 3000 रुपये रिश्वत लेते स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों किया ग्रिफ्तार

ऊना : हिमाचल प्रदेश में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ऊना जिले के हरोली थाना में तैनात एएसआई निर्मल पटियाल को 3000 रुपये की रिश्वत  लेते रंगे हाथों में सफलता...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सलमान खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश : पनवेल में गाड़ी पर हमले की थी योजना – साजिश को रचने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

मुबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। नवी मुंबई के पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले की योजना बनाई गई थी। इस साजिश को रचने वाले 4...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा से आनंद शर्मा ने दाखिल किया नामांकन : कांगड़ा सीट पर लंबे वक्त से बीजेपी का कब्जा

एएम नाथ। कांगड़ा  :  कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इससे पहले विक्रमादित्य सिंह ने भी मंडी में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान...
Translate »
error: Content is protected !!