राधास्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े मामले में बैठक : शीतकालीन सत्र में संशोधन विधेयक लाएगी सरकार

by
रोहित राणा।  शिमला :  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. यह बैठक राधा स्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल अस्पताल भोटा से संबंधित लैंड ट्रांसफर के मामले में बुलाई गई थी।
बैठक में फैसला लिया गया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन एक संशोधन विधेयक  लेकर आएगी । इस संबंध में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही राज्य सरकार ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास चैरिटेबल अस्पताल को चलाए रखने की भी बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि राधा स्वामी सत्संग चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे यह अस्पताल चला रहे, ताकि लोगों को परेशानी न हो।
शीतकालीन सत्र में संशोधन विधेयक लाएगी सरकार :  हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. यह शीतकालीन सत्र धर्मशाला स्थित तपोवन में होना है. शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सरकार लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन के लिए बिल पेश करेगी। संशोधन विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए और मंत्रिमंडल की आने वाली बैठक में इसे प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दे दिए हैं. सरकार ने शुरू में संगठन को राहत देने के लिए अध्यादेश लाने की भी बात कही थी, लेकिन कुछ दिनों में ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में अध्यादेश के स्थान पर संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा।
CM सुक्खू का बीजेपी पर निशाना :  गौर हो कि राधा स्वामी सत्संग चैरिटेबल अस्पताल भोटा के लैंड ट्रांसफर से जुड़ा मामला बीते करीब एक दशक से अनसुलझा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल के दौरान साल 2019 में इस पर चर्चा हुई थी।  राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने तत्कालीन बीजेपी सरकार के सामने भी राहत की मांग रखी थी। लेकिन बीजेपी सरकार ने तब ट्रस्ट को कोई राहत नहीं दी। आज यानी एक दिसंबर को ही भोटा चैरिटेबल अस्पताल को बंद करने का नोटिस दिया था।  राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रबंधन ने मांग उठाई थी कि भोटा अस्पताल को उनकी ही सिस्टर कंसर्न महाराज जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसायटी को ट्रांसफर किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है, तो राधा स्वामी सत्संग ब्यास ट्रस्ट इस अस्पताल को बंद करने के लिए मजबूर होगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुकेश अग्निहोत्री ने जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया : बीत एरिया इरिगेशन स्कीम 2 के लिए 75 करोड़ की डीपीआर तैयार

ऊना : 74वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज के ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उन्होंने परेड...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार युवाओं को रोज़गार एवं स्वरोज़गार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प : मेले एवं त्यौहार आर्थिक सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण साधन – संजय अवस्थी

खनलग(सोलन) : मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि मेले एवं उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृतिक के संरक्षण के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता निषाद की सराहना की : एशियन पैरा गेम्स-2023 में ऊंची कूद के स्वर्ण पदक विजेता है निषाद कुमार

शिमला : चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियन पैरा गेम्स-2023 में ऊंची कूद के स्वर्ण पदक विजेता निषाद कुमार ने आज यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आर्मी के दो मेजर, होटल का कमरा : सीसीटीवी फुटेज और पत्नी पर अवैध संबंध का शक

दिल्ली की एक सिविल अदालत ने भारतीय सेना  के दो अधिकारियों के बीच कथित extramarital affair मामले में एक अहम फैसला सुनाते हुए होटल की CCTV फुटेज उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया है।...
Translate »
error: Content is protected !!