रामपुर – रजेहड़ -सारसावा वाया कपेण सड़क पर खर्च हुए 962 लाख : आशीष बुटेल*

by
*पढियारखर में 50 लाख के विकास कार्य लोगों को समर्पित*
एएम नाथ।  पालमपुर, 27 जनवरी :- पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने सोमवार को ग्राम पंचायत पढ़ियारखर में 50 लाख रुपए के विभिन्न कार्यों को लोगों को समर्पित किया।
विधायक ने ग्राम पंचायत पढियारखर के लिये 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित नलकूप एवं ओवरहेड टैंक, 7 लाख रुपए की लागत से पंचायत अध्ययन केंद्र और 8 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन सरसावा को जनता समर्पित किया। उन्होंने पढियारखर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग और जरूरत के अनुसार इन्हें पूरा किया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षो से विधानसभा क्षेत्र पालमपुर में प्रतिबद्धता के साथ विकासात्मक कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि विकासात्मक कार्यो में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ-साथ लोगों की जन सहभागिता भी बहुत जरूरी है। उन्होंने पढियारखर क्षेत्र में किये जा रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि 9.62 करोड रुपए की लागत से रामपुर – रजेहड़ – सारसावा वाया कपेण संपर्क सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के विस्तार एवं सुधार से पढियारखर सहित करीब 5-6 पंचायतों के हजारों लोगों को बेहतर आवाजाही की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क मई माह में लोगों को समर्पित कर दी जायेगी। इस अवसर पर बुटेल ने जनसमस्याओं को भी सुना तथा मौके पर निपटारा किया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया सभी मांगो को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जायेगा।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रधान कंचन देवी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, अजय भरमौरी, संतोष भूरिया अमर सिंह, वार्ड सदस्य रचना देवी, रेशमा देवी, बिंता
देवी, सुमन देवी, सीमा देवी,अंधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अनिल वर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सार्थक सूद, उषा देवी, प्यार चंद, चौधरी राजपाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
All reactions:

2

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कामगारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर  आयोजित- 104 कामगारों के स्वास्थ्य की जाँच की गई : श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी 

एएम नाथ। चंबा, 16 फरवरी हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड कार्यालय चम्बा के तत्वावधान और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज चम्बा के निर्माण कार्यस्थल...
हिमाचल प्रदेश

भरे जाएंगे ट्रेनी(मशीन) के 100 पद : अरिहंत स्पाईनिंग मिल्स

ऊना, 1 मई – मैसर्ज़ अरिहंत स्पाईनिंग मिल्स(वर्धमान टैक्सटाईल गु्रप कम्पनी) औद्योगिक क्षेत्र मलेरकोटला पंजाब द्वारा 3 मई को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा हैं।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रक्कड़ स्कूल के होनहार सीपीएस किशोरी लाल ने नवाजे : देश का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर है -सीपीएस किशोरी लाल

रक्कड़ (बैजनाथ) :  मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास किशोरी लाल आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए। सीपीएस ने कहा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में 21 पुलों के लिए केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी

एएम नाथ । शिमला :। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई-III) के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 2024-25 के पहले...
Translate »
error: Content is protected !!