गढ़शंकर : अयोध्या धाम में रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गांव बीनेवाल में राजपूत सभा बीनेवाल व गाव वासियों ने गांव में घर घर जाकर पांच किवंटल लड्डू वितरित किए और इस दौरान भगवान श्री राम के जयघोषों से पूरा गांव भक्तिमई हो गया। इस दौरान हैप्पी राणा , रिक्की राणा, दीपक राणा, रिंकू राना, दिनेश राणा उर्फ भीमा, मिंटू राणा, धर्म सिंह, रामेशवर राणा, शाम राणा व सूरज राणा सहित भारी संख्यां में राम भक्त मौजूद थे।
रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर गांव बीेनेवाल में राजपूत सभा ने पांच किंव्टल लड्डे बाटें
Jan 22, 2024