राष्ट्रीय बुनकर दिवस उद्योग केंद्र मेें मनाया : जीएम जिला उद्योग केंद्र ने हस्त शिल्प को प्रफुल्लित करने संबंधी सरकार की अलग-अलग स्कीमों से करवाया परिचित

by

होशियारपुर, 07 अगस्त:  जिला उद्योग केंद्र होशियारपुर में आज राष्ट्रीय बुनकर दिवस मनाया गया। जानकारी देते हुए जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र अरुण कुमार ने बताया कि इस समारोह के दौरान जिले के अलग-अलग हैंडलूम वीवर्ज की ओर से शमूलियत की गई।
जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र की ओर से केंद्रीय मंत्रालय टैक्सटाइल के राष्ट्रीय हैंडलूम विकास प्रोग्राम के अंतर्गत चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों के बारे में हैंडलूम वीवर्ज को परिचित करवाया। उन्होंने वीवर मुद्रा स्कीम के अंतर्गत हस्त शिल्प को प्रफुल्लित करने के लिए 6 प्रतिशत ब्याज पर 3 वर्ष के लिए मिल रहे सब्सिडी ऋण संबंधी जानकारी दी व बताया कि महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना के अंतर्गत बुनकरों की प्राकृतिक या दुर्घटना ग्रस्त मौत व अपंगता होने की सूरत में अधिक से अधिक 1.5 लाख के वित्तिय योगदान का प्रबंध भारत सरकार की ओर से किया गया है। उन्होंने इस दौरान बुनकरों की हस्त कला को निखारने व कौशल विकास के हेतु चल रही समर्थ स्कीम के अंतर्गत 45 दिन के बारे में परिचित करवाया। इसके साथ ही हैंडलूम बुनकरों के कल्याण व सामाजित सहायता के लिए पहले से चल ही स्कीमें जैसे कि प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना व प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 2 लाख की वित्तिय सहायता व उपरोक्त स्कीमों के अलग-अलग पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।
जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर अरुण कुमार की ओर से हैंडलूम वीवर्ज को फोटो पहचान पत्र वितरित किए व भरोसा दिलाया कि भविष्य में जिला उद्योग केंद्र की ओर से उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर हैंडलूम वीवर्ज अनिल सिद्धू, हीरा लाल, हरभगवान व हरमेल सिंह भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाकर शहीद भगत सिंह के सपने साकार करने का प्रण : गुरू साहिबान, संत-महात्मा, पीर-पैगम्बरों और शहीदों के जीवन, विचारधारा और शिक्षाओं के प्रसार के लिए स्कूल सिलेबस में उपयुक्त बदलाव करने का ऐलान

महान शहीद के ननिहाल घर में बनेगा संग्रहालय और पुस्तकालय खटकड़ कलाँ ( एस.बी.एस. नगर), 28 सितम्बर: देश में पंजाब को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज...
पंजाब

चुनाव से 48 घंटे पहले भी किसी भी तरह के सर्वेक्षण या ओपिनियन पोल को दिखाने पर रहेगी पाबंदी

एग्जिट पोल पर रहेगी रोक: जिला चुनाव अधिकारी होशियारपुर, 02 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 10 फरवरी 2022 से 07 मार्च 2022...
article-image
पंजाब

पीने वाले पानी के बिल माफ व बिजली के बिल हाफ करने के लिए 9 अगस्त को डीसी होशियारपुर का करेंगे घेराव : कामरेड दर्शन मट्टु।

गढ़शंकर – गढ़शंकर के बीत इलाके के गांव पंडोरी में कुल हिंद किसान सभा, सीटू व खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर पीने वाले पानी के बिल माफ करने व बिजली के बिल हाफ...
Translate »
error: Content is protected !!