राष्ट्रीय लोक अदालत में 19,436 मामलों का मौके पर किया गया निपटारा

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर की ओर से पंजाब स्टेट कानूनी सेवाएं अथॉरटी, एस.ए.एस. नगर के दिशा-निर्देशों पर आज जिले में वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस लोक अदालत में एनआई एक्ट के तहत सेक्शन 138 के मामले, (लंबित और प्री-लिटिगेशन बैंक रिकवरी मामले और श्रम विवाद मामले), मोटर दुर्घटना दावा मामले (एमएसीटी), बिजली और पानी के बिल (गैर-समझौता योग्य को छोड़कर), वैवाहिक विवाद, ट्रैफिक चालान, राजस्व मामले और अन्य सिविल, कम गंभीर आपराधिक मामले और घरेलू झगड़े आदि के मामले रखे गए।

यह लोक अदालत ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी राजिंदर अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में आयोजित की गई है। इस लोक अदालत में होशियारपुर में कुल 19 बेंच बनाए गए, जिनमें से होशियारपुर ज्यूडिशियल कोर्ट में 08 बेंच, सब डिवीजन दसूहा में 02 बेंच, मुकेरियां में 02 बेंच और गढ़शंकर में 02 बेंच तथा राजस्व कोर्ट में 05 बेंचों का गठन किया गया। जिला होशियारपुर की लोक अदालत में 23,658 मामलों की सुनवाई हुई और 19,436 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया, साथ ही पक्षकारों के कुल 8,870,264,341 रुपए के अवार्ड पारित किए गए।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा ट्रैफिक चालान भुगतान के लिए आए व्यक्तियों के लिए विशेष हेल्प डेस्क लगाए गए ताकि अदालतों में लगे ट्रैफिक चालानों का आसानी से भुगतान किया जा सके।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश राजिंदर अग्रवाल, माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश के साथ सीजेएम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी नीरज गोयल ने लोक अदालत की बेंचों का दौरा किया। इस लोक अदालत को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए बार एसोसिएशन होशियारपुर द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया।

नीरज गोयल की ओर से लोगों से अपील की गई कि वे लोक अदालतों में मामले दर्ज करके अधिक से अधिक लाभ उठाएं क्योंकि इससे समय और धन की बचत होती है। लोक अदालत में लिए गए निर्णय अंतिम होते हैं और इनके खिलाफ कोई अपील नहीं होती, इससे दोनों पक्षों के बीच आपसी सौहार्द बढ़ता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बहुचर्चित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में 6 अधिकारी बर्खास्त, 4 अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से, 2 लोग वित्त विभाग से संबंधित

चंडीगढ़ : पूर्व कांग्रेस सरकार में बहुचर्चित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में छह अधिकारी बर्खास्त कर दिए गए हैं। 39 करोड़ के इस बड़े घपले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कार्रवाई की...
article-image
पंजाब

केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा सेखों का सर्वसम्मति से चुनाव : पवन हरचंदपुरी अध्यक्ष तथा प्रोफैसर संधू वरियाणवी महासचिव चुने

गढ़शंकर : 27 सितम्बर केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा सेखों द्वारा पंजाबी भवन लुधियाना में हुए डा. तेजवंत मान की अध्यक्षता में सभा का इजलास हुआ। इस मौके पर सर्वश्री संधू वरियाणवी, भूपेन्द्र जगराओं, जोगेन्द्र...
article-image
पंजाब

सड़कों के वरम गायब : चंद फूटो में सिमट कर रह गई सड़कों से वाहन चालक व पेदल चलने वाले परेशान

माहिलपुर – माहिलपुर ब्लाक के चब्बेवाल विधानसभा में पड़ते कई गावों की बन रही सड़कों के वरम गायब हो रहे हैं जिसके चलते वाहन चालकों के साथ साथ पैदल चलने वाले लोगों को भारी...
article-image
पंजाब

पुलिस अधिकारियों द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाया गया सर्च ऑपरेशन

भास्कर न्यूज । गढ़शंकर । डीजीपी पंजाब के दिशा-निर्देशों के अनुसार यहां पंजाब पुलिस राज्य भर में कासो ऑपरेशन चला रही है। वहीं गढ़शंकर के गांव देनोवाल खुर्द जो नशे के लिए मशहूर है...
Translate »
error: Content is protected !!