गढ़शंकर, 3 अक्तूबर : लूट की वारदात के मामले में गढ़शंकर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता जतिन कुमार निवासी मडियाणी थाना बलाचौर ने बताया कि गत दिवस वह अपने मोटरसाइकिल नंबर पीबी-20सी-7002 (हीरो डिलैक्स) पर सवार होकर ईसपुर से नहरो-नहर अपने घर की तरफ जा रहा था और जब वह रावल पिंडी गढ़शंकर के समीप पहुंचा तो पीछे से एक स्कूटरी पर तीन अज्ञात सवार थे और उन्होंने उसे घेर कर रोक किया। आरोपियों ने उसके किट बैग में से मौजूद मार्केटिंग के पैसे, एटीएम व उसका मोटरसाइकिल छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने जतिन कुमार के बयानों पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु की है।
रास्ते में घेर कर लूटा : पुलिस ने मामला दर्ज किया
Oct 03, 2022