रा.व.मा.पा. कोठों के 72 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले भवन की रखी आधारशिला : शिक्षा क्षेत्र पर इस वित्त वर्ष में व्यय होंगे 9560 करोड़ रुपए – डॉ. शांडिल

by
सोलन  :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के साथ-साथ छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के कोठों में 72 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन की आधारशिला रखने के उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कोठों के 3.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण भी किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए इस वर्ष 9560 करोड़ रुपए व्यय करेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा एवं नैतिक मूल्यों का ज्ञान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि अपने ज्ञान को अद्यतन रखें और यह प्रयास करें कि छात्रों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाए।
डॉ. शांडिल ने कहा कि शिक्षा युवाओं के जीवन को आधार देती है और गुणात्मक शिक्षा पर सभी का अधिकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सभी सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के निर्णय से छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल चरणबद्ध तरीके से स्थापित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त होंगे। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों को प्रदेश सरकार द्वारा श्रीनिवास रामानुजन योजना के तहत टैबलेट प्रदान किए गए हैं।
उन्होंने कुन्दला स्थित प्राचीन शिव में पूजा-अर्चना की और वर्षा से क्षतिग्रस्त प्रांगण का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा तथा विजय ठाकुर, ग्राम पंचायत कोठों की प्रधान जयवंती ठाकुर, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत कोठों के उप प्रधान सुनील ठाकुर, युवा कांग्रेस के महासचिव आशु ठाकुर, वार्ड सदस्य सुशांत ठाकुर, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनीश धीर, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन, जल शक्ति विभाग सोलन के अधिशाषी अभियंता सुमित सूद, उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. जगदीश नेगी, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा डॉ. शिव कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठों की प्रधानाचार्य रितु शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान रमेश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने ऊना के अघलौर में 10 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का किया शिलान्यास : वित्तीय संसाधन जुटाएंगे, प्रदेश को आत्मनिर्भर भी बनाएंगेः मुख्यमंत्री

कुटलैहड़ :   मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अघलौर में 10 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास किया। यह सौर ऊर्जा परियोजना 19 हेक्टेयर क्षेत्रफल में तीन...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

कंडी नहर अब रामपुर बिलड़ो के पास टूटी, आधा दर्जन गांवों में पानी घुसा , सैकड़ो एकड़ फसल खराब

पंचायत द्वारा हिमाचल प्रदेश के क्रेशर को दिए रास्ते मे आए बारिश के पानी से कंडी नहर को टूटी, आधा दर्जन गांवों के घरों व फसलों में पानी भरा गढ़शंकर : कंडी नहर में...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वाइन और बीयर : कर्मचारी पी सकते ऑफिस टाइम के दौरान : हरियाणा के गुरुग्राम या किसी अन्य इलाके के कॉर्पोरेट कार्यालयों में बीयर और वाइन परोसने की अनुमति

गुरुग्राम : विदेशों में कर्मचारी ऑफिस टाइम के दौरान शराब का सेवन कर सकते हैं। ऐसी कई विदेशी कंपनियां हैं जो अपने कर्मचारियों को ऑफिस टाईम के दौरान शराब के सेवन की छूट देती...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ED का दावा : जेल के अंदर एक स्विमिंग पूल की मांग कर रहे जेल के अंदर एक स्विमिंग पूल की मांग कर रहे

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के जेल के अंदर एक स्विमिंग पूल की मांग कर रहेकी अंतरिम मेडिकल जमानत की अवधि बढ़ाने का विरोध करते हुए ED ने दावा...
Translate »
error: Content is protected !!