रिंकू की सुरक्षा घटाई- अब केंद्र से सुरक्षा की मांग : सुरक्षा में 8 पुलिसकर्मी में से 4 पुलिसकर्मियों को पंजाब सरकार ने वापस बुलाया

by

जालंधर : आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले सांसद सुशील रिंकू की सुरक्षा पंजाब सरकार ने कम कर दी है। रिंकू की सुरक्षा में 8 पुलिसकर्मी तैनात थे, जिनमें से 4 पुलिसकर्मियों को सरकार ने वापस बुला लिया है। रिंकू 27 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और 28 तारीख को सुरक्षा कम कर दी गई।

बीजेपी में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं और 27 मार्च को उनके घर के पास विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। शुक्रवार को रोड शो के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सांसद रिंकू को घेरने की भी कोशिश की। जिला भाजपा ने 27 मार्च को चुनाव आयोग और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की थी कि सुशील रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल के घर पर सुरक्षा बढ़ाई जाए, क्योंकि उनके घरों को घेरने की साजिश हो रही है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने रिंकू की सुरक्षा कम कर दी है।

रिंकू ने यह मामला गृह मंत्री अमित शाह के सामने उठाया है और उन्हें पत्र लिखकर जानकारी दी है। सांसद रिंकू ने कहा कि बीजेपी में शामिल होते ही पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा कम कर दी है और इससे उनकी सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है। सांसद ने लिखा है कि वह जालंधर समेत पूरे पंजाब में ड्रग माफिया के खिलाफ लड़ रहे हैं और अपने सांसद कार्यकाल के दौरान कई बार इस मुद्दे को उठा चुके हैं।

इसके चलते वे कई आपराधिक तत्वों के निशाने पर हैं। उनकी सुरक्षा में कटौती से उनकी जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से अपील की है कि उन्हें केंद्र सरकार के अधीन सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि वे पंजाब और देश के लोगों की सेवा कर सकें।

You may also like

पंजाब , समाचार

महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा महेशयाणा मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा में हजरों शिव भक्त हुए शामिल : बाबा महेशयाणा मंदिर से शाम सात वजे शुरू हुई शोभायात्रा का रात ढाई वजे हुया समापन

गढ़शंकर : महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर निकाली भव्य शोभायात्रा दौरान भगवान शिव के जयघोषों से पूरा शहर भक्तिमई हो गया। शोभायात्रा कल शाम सात वजे महंत शशि और ब्राहमण सभा गढ़शंकर के...
पंजाब

सरकारी स्कूल डघाम में बच्चों को गर्म कपड़े व स्टेशनरी की वितरित

गढ़शंकर, 25 जनवरी : सरकारी हाई स्कूल तथा सरकारी प्राइमरी स्कूल डघाम में बच्चों को बाबा चरणजीत सिंह द्वारा गर्म कपड़े तथा स्टेशनरी वितरित की गई। स्कूल पहुंचने पर मुख्य अध्यापिका श्रीमती नवदीप सहगिल...
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में एमएसएमई सेक्टर के क्रेडिट गैप का मुद्दा उठाया

लुधियाना, 13 दिसंबर : चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने लोकसभा में एमएसएमई सेक्टर के क्रेडिट गैप का मुद्दा उठाया है। इस मौके पर मनीष तिवारी ने कहा है कि...
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

उप मुख्यमंत्री ने धर्मपत्नी प्रो सिम्मी अग्निहोत्री के साथ प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी में पूजा अर्चना की : प्रदेश के लोगो की सुख, शांति, समृद्धि एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की

ऊना : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज ऊना के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि आज माता के दरबार में आने का सौभाग्य प्राप्त...
error: Content is protected !!