बिलासपुर : जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षिका वेलफेयर मार्ट बिलासपुर द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर के 176 पदों हेतू दिनांक 25 जनवरी 2024 को रक्षिका वेलफेयर मार्ट के कार्यालय, शॉप न०. 214-B, नजदीक चेतना चौक, मेन मार्किट बिलासपुर , जिला बिलासपुर हि. प्र. में 10:30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है I जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास और मासिक मानदेय 18000 रूपए होगा तथा पी एफ एवं ईएसआई भी दिया जायेगा I
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 18 से 40 आयुवर्ग के इच्छुक पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 25 जनवरी 2024 को शॉप न०, 214 B मेन मार्किट बिलासपुर , नियर चेतना चौक, जिला बिलासपुर हि. प्र. पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं I उन्होंने बताया कि उम्मीदवार एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल eemis.hp.nic.in पर पंजीकरण करके ऑनलाइन आवेदन करें I उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए रक्षिका वेलफेयर मार्ट बिलासपुर के कार्यालय में 8091169278 पर संपर्क कर सकते है