रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद मनीष तिवारी; हल्के से जुड़े मुद्दों को उठाया

by

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले सांसद मनीष तिवारी; हल्के से जुड़े मुद्दों को उठाय

रोपड़ : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करके एक बार फिर से उनके लोकसभा क्षेत्र में रेलवे से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाया है।
मुलाकात के दौरान उन्होंने चंडीगढ़ से लुधियाना तक नई लाइन के लिए अधिग्रहित जमीन हेतु मोहाली जिले के गांव सनेआ के भू-मालिकों को मुआवजा राशि अदा करने की मांग की। वहीं पर, रोपड़ रेलवे स्टेशन में सुधार सहित अन्य मुद्दों को भी उठाया। उन्होंने नंगल रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में भी तेजी लाए जाने की मांग की।
रेल मंत्री के समक्ष सांसद तिवारी ने चंडीगढ़ से लुधियाना तक नई लाइन के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के लिए गांव सनेआ, जिला मोहाली के निवासियों को मुआवजा राशि देने की मांग करते हुए, कहा कि इस संबंध में उन्होंने पहले भी मुद्दा उठाया था और स्थानीय एसडीएम द्वारा भी मंत्रालय को पत्र लिखकर भू-मालिकों को मुआवजा देने की मांग की थी।
सांसद तिवारी ने रोपड़ रेलवे स्टेशन में सुधार किए जाने की मांग भी रखी, जो उनके लोकसभा क्षेत्र का एक प्रमुख शहर है और यहां इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भी स्थित है, जिसमें देश भर से छात्र पढ़ने आते हैं। इसी के साथ, उन्होंने मोरिंडा स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण में भी तेजी लाने की मांग की। उन्होंने क्षेत्र में बने अन्य आरयूबीस को भी ठीक किए जाने की जरूरत पर बल दिया, जहां बरसात के दिनों में पानी भर जाता है।
इस दौरान, उन्होंने नंगल रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में भी तेजी लाए जाने सहित क्षेत्र से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी जोर दिया। उन्होंने शहीद भगत सिंह नगर के सब डिविजन बलाचौर को रेल लिंक से जोड़ने की जरूरत का जिक्र किया और बताया कि 3 तरीके से काम हो सकता है, पहला- गढ़शंकर से श्री आनंदपुर साहिब तक रेल लिंक स्थापित किया जाए, जिसे लेकर रेलवे पहले ही सर्वे कर चुका है; दूसरा- राहों से रोपड़ तक रेल लिंक का निर्माण और तीसरा- राहों से समराला तक रेल लाइन का निर्माण, जिसका फिर से सर्वे हो चुका है।
इसके अलावा, उन्होंने जनशताब्दी ट्रेन के उनके लोकसभा क्षेत्र में आते स्टॉपेज हटाए जाने पर भी रोष प्रकट किया और कहा कि बड़ी संख्या में लोग उनके यहां से गाड़ी में सफर करते हैं। इसलिए जनहित में हटाए के स्टॉपेज दोबारा शामिल किए जाने चाहिएं।
उन्होंने रेल मंत्री से नवांशहर-जैजों को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर 41-42 किलोमीटर के दायरे पर गांवों बसियाला व बकापुर से निकलती रेलवे क्रॉसिंग नंबर सी-62 को बंद न किए जाने पर भी बल दिया। जिस संबंध में सांसद तिवारी ने बीते दिनों रेल मंत्री को एक पत्र भी लिखा था। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने सांसद को पत्र लिखकर रेलवे क्रासिंग से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री व स्कूल बसों, ट्रेक्टर-ट्रालियों व अन्य यात्री वाहनों द्वारा इस्तेमाल करने सहित, बकापुर गांव की पंचायती जमीन व गांव के अन्य लोगों की जगह भी क्रासिंग की दूसरी तरफ होने की बात कही थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

18 पाकिस्तानी कैदियों को भारत सरकार ने रिहा किया : अटारी पर जीरो लाइन पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पाक रेंजर्स को सौंपा

अमृतसर : सजा पूरी होने के बाद 18 पाकिस्तानी कैदियों को भारत सरकार ने रिहा कर दिया। अमृतसर, गुजरात और राजस्थान की जेलों से रिहाई के बाद इन पाक कैदियों को शुक्रवार सुबह ज्वाइंट...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भारतीय छात्रों और कामगारों को भी अपने भविष्य को लेकर चिंता लगी सताने : ट्रूडो के तुगलकी फरमान से कनाडा में बवाल, सड़कों पर उतरे विदेशी छात्र

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक पोस्ट ने वहां रहने वाले विदेशी छात्रों की मुश्किलें खड़ी कर दी। कनाडा में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों और कामगारों को भी अपने भविष्य को लेकर...
article-image
पंजाब

अतिरिक्त सीईओ पंजाब हरीश नैय्यर ने डिप्टी कमिश्नर के साथ मतगणना केन्द्रों एवं स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

होशियारपुर, 30 मई : अतिरिक्त सीईओ पंजाब हरीश नैय्यर ने डिप्टी कमिश्नर-कम-रिटर्निंग अधिकारी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र होशियारपुर कोमल मित्तल के साथ आज रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, होशियारपुर में बनाए गए मतगणना केंद्रों और...
article-image
पंजाब , समाचार

एक दर्जन् सडक़े बुरी तरह टूटी, और इतनी ही उखड़ का कर गड्डों का रूप धारण कर गई : कद्दू की फसल पूरी तरह तवाह, धान की फसल व पशूओं के लिए लगाए बाजरे को नुकसान

गढ़शंकर में जलभराव में लगातार कमी आने से लोगो ने ली राहत, लेकिन डीसी ने अधिकारियों को साथ लेकर प्रभावित क्षेत्रों को किया दौरा गढ़शंकर : गढ़शंकर में बारिश के बंद होने के बाद...
Translate »
error: Content is protected !!