गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग
गढ़शंकर। श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने श्री कीरतपुर साहिब के निकट लोहंड पुल पर एक दर्दनाक रेल हादसे में 3 बच्चों की दुखद मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किए जाने और पीड़ित को परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है।
रेल मंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है कि वह आपका ध्यान दर्दनाक हादसे की ओर खींचना चाहते हैं, जिसमें 3 मासूम बच्चों, 7 साल के मोहिंदर, 8 साल के विक्की और 11 साल के रोहित की श्री कीरतपुर साहिब में एक यात्री गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसा 27 नवंबर को सुबह करीब 11.30 बजे हुआ।
सांसद तिवारी ने कहा कि वह बच्चों की मौत के गम में डूबे उनके परिवारों से मिले हैं। इस दर्दनाक हादसे ने परिवारों और श्री कीरतपुर साहिब के लोगों को हिला कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि मृत बच्चों के परिवार बहुत गरीब हैं और झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं। जिनमें रेलवे लाइन पर सुरक्षा प्रबंध ना होने को लेकर भारी गुस्सा है।
उन्होंने कहा कि इस हादसे के बाद एक सवाल यह भी उठता है कि क्यों दिन-दिहाड़े सुबह 11.30 बजे ट्रेन चालक रेलवे लाइन पर बच्चों को नहीं देख सका। यहां तक कि ट्रेन की रफ्तार भी धीमी नहीं हुई, बावजूद इसके कि रेलवे स्टेशन सिर्फ 800 मीटर की दूरी पर था। यह सीधे तौर पर लापरवाही का मामला है, जिसके चलते 3 मासूम बच्चों की जान चली गई।
जिस पर सांसद तिवारी ने रेल मंत्री से घटना को लेकर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किए जाने और इस दर्दनाक हादसे में मृत बच्चों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
रेल हादसे में 3 बच्चों की मौत का मामला : सांसद मनीष तिवारी ने लिखा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र
Nov 30, 2022