रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन! पहली बार बनाया आरोपी, ब्लैक मनी केस में नई चार्जशीट दाखिल

by

नई दिल्ली : ब्लैक मनी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रॉबर्ट वाड्रा को पहली बार आधिकारिक तौर पर आरोपी बना दिया है।

ED ने लंदन की प्रॉपर्टी और कथित काले धन के लेन-देन से जुड़े मामले में नई चार्जशीट दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल कर दी है। यह मामला यूके के डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े संदिग्ध लेन-देन की जांच से सामने आया था।

ED के अनुसार, वाड्रा का बयान इस साल जुलाई में PMLA के तहत रिकॉर्ड किया गया था। एजेंसी का दावा है कि वाड्रा और भंडारी के बीच वित्तीय लेन-देन की कड़ियां मिली हैं, जिनमें विदेशी प्रॉपर्टी और फंड ट्रांसफर की जांच भी शामिल है। नई चार्जशीट को इस केस का टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है, क्योंकि पहली बार वाड्रा को सीधे तौर पर आरोपी के रूप में नामित किया गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट जल्द ही इस चार्जशीट पर संज्ञान लेगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल केस में राजनीतिक तापमान और बढ़ेगा। फिलहाल, वाड्रा या कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

रॉबर्ट वाड्रा का संजय भंडारी केस से कनेक्शन

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच लंदन में स्थित दो संपत्तियों से जुड़ी है, जो ब्रिटेन के हथियार डीलर संजय भंडारी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। ED का आरोप है कि ये संपत्तियां दरअसल वाड्रा की बेनामी संपत्तियां हैं। एजेंसी अब भंडारी और वाड्रा के कथित संबंधों की गहन जांच कर रही है। हालांकि, रॉबर्ट वाड्रा इन आरोपों को हमेशा नकारते रहे हैं और ED पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते आए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित संपत्ति का पैसा वाड्रा ने ही दिया था, और उनके कहने पर इसका नवीनीकरण भी किया गया था। ED का यह भी दावा है कि वाड्रा अपनी लंदन यात्रा के दौरान कई बार इस प्रॉपर्टी में रुके थे। ED ने 2016 में इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था। अब ये दोनों संपत्तियां ‘अपराध की आय’ के तौर पर जांच के दायरे में हैं।

वाड्रा ने क्या कहा था?

हाल ही में, रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया था, जिसमें कहा गया था कि वह ED के समन से बच रहे हैं। उनके वकील सुमन ज्योति खेतान ने स्पष्ट किया कि यह खबर पूरी तरह से असत्य और तथ्यहीन है। उन्होंने बताया कि वाड्रा ने पिछले एक दशक में ED के सभी समन और दस्तावेजों की मांगों का पूरी तरह से पालन किया है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस श्री रवि शंकर झा ने होशियारपुर के नए अत्याधुनिक जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर का किया उद्घाटन

अब लंबित मामलों का जल्द होगा निपटारा संभव: चीफ जस्टिस रवि शंकर झा होशियारपुर वासियों का सपना हुआ साकार: जस्टिस अरुण पल्ली होशियारपुर, 17 मार्च – माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी दर्शन सेवा योजना -योजना के तहत नालागढ़-अयोध्या, नालागढ़-वृदंावन, बद्दी-अमृतसर बस सेवा होगी आरम्भ : मुकेश अग्निहोत्री

योजना के तहत नालागढ़-अयोध्या, नालागढ़-वृदंावन, बद्दी-अमृतसर बस सेवा होगी आरम्भ पीर स्थान लोहड़ी सभ्याचारक मेले की सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महत्वकांक्षी दर्शन सेवा योजना धार्मिक पर्यटन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा

10 पंजाबी सांसद चुने गए : पंजाबियों का भी लेबर पार्टी की जीत में अहम योगदान

लेबर पार्टी को ब्रिटेन में आम चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत मिल गया है। वहां रहने वाले पंजाबियों का भी लेबर पार्टी की जीत में अहम योगदान है। जालंधर मूल के तनमनजीत सिंह ढेसी फिर...
article-image
पंजाब

पंजाब में ग्राम पंचायतों को भंग करने की तैयारी : आब्जर्वर लगाने की तैयारी

चंडीगढ़ :   पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही ग्राम पंचायत चुनाव करवाए जा सकते है। इसी के साथ मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने राज्य के जिला विकास व...
Translate »
error: Content is protected !!