रोड शो में कांग्रेस-आप नेता आमने सामने : आखिरी दिन प्रत्याशियों ने लुधियाना पच्छिम में दिखाई ताकत

by

लुधियाना । लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव को लेकर मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में सभी पार्टियों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस के प्रत्याशी भारत भूषण आशु और आप के प्रत्याशी संजीव अरोड़ा की तरफ से अलग अलग रूट्स पर रोड शो निकाला गया।

रोड शो के जरिये दोनों प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस के रोड शो की अगवाई पूर्व सीएम और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने की तो आप की तरफ से दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पंजाब आप के प्रभारी मनीष सिसौदिया और पंजाब आप प्रधान कैबीनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने की।

अलग-अलग जगहों से निकले रोड शो के दौरान दोनों पार्टियों के प्रत्याशी घुमारमंडी इलाके में आमने-सामने हो गए। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर हूटिंग की। आशु के समर्थक आशु आशु के नारे लगाने लगे तो वहीं आप के समर्थकों ने संजीव अरोड़ा के हक में नारेबाजी की। दोनों पार्टियों के प्रमुख नेता भी आमने-सामने हुए, लेकिन दोनों तरफ से नेताओं ने हाथ जोड़े और आगे की तरफ निकल गए।

इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल ने कहा कि माहौल पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है। आम आदमी पार्टी की रैली में लोगों का मुंह लटक गया है। यह संकेत है कि आम आदमी पार्टी ने हार मान ली है।

वहीं, भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता की तरफ से जवाहर नगर कैंप इलाके में रोड शो निकाला गया था। जहां भाजपा की पूरी लोकल लीडरशिप मौजूद थी। वहीं अकाली दल के प्रत्याशी परोपकार सिंह घुम्मण भी लगातार वर्करों से मिल अपने हक में वोट मांगे।

कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु की तरफ से पहले ही रोड शो की योजना थी। रोड शो फिरोजपुर रोड स्थित उनके दफ्तर से शुरू होकर आरती चौक और घुमारमंडी मेन बाजार से होते हुए घुमारमंडी चौक पर खत्म हो गया। आप की तरफ से भी रोड शो निकाला गया जो कि कॉलेज रोड, घुमारमंडी से होते हुए वेल्कम पैलेस मुख्य चुनाव दफ्तर तक जाना था। इस दौरान दोनों पार्टियों के समर्थक घुमारमंडी में आमने-सामने हो गए। दोनों के समर्थकों ने अपने पार्टी प्रत्याशी के हक में नारेबाजी की। एक तरफ मनीष सिसौदिया गाड़ी पर चढ़े हुए थे तो दूसरी तरफ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हाथ में पार्टी का झंडा थामे गाड़ी पर सवार थे। जब दोनों पार्टियों के नेताओं का सामना हुआ तो वहां दोनों तरफ से हाथ जोड़ कर अभिवादन किया गया और आगे बढ़ गए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भम्मियां स्कूल की छात्रा दीपिका का एनएमएमएस परीक्षा में चयन : छात्रों को नौवीं से बारहवीं कक्षा तक 12000/- रुपये प्रति वर्ष की दर से 48000/- रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी

गढ़शंकर, 8 जुलाई : सरकारी मिडल स्कूल भम्मियां की छात्रा दीपिका पुत्री राम सरूप का चयन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद पंजाब द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली वर्ष 2023 की नेशनल...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर सीट गठबंधन तहत बसपा को दी जाए- बसपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रशपाल राजू

गढ़शंकर – शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन में बसपा के 20 सीटें जीतने के बाद अब गठबंधन को लेकर बसपा में बगावत का माहौल है। गढ़शंकर में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिरोमणि अकाली दल और बसपा...
article-image
पंजाब

पंजाब सरकार ने ‘बलाचौर-होशियारपुर-दसूहा’ सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा: DC आशिका जैन

सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल व डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी की ओर से किए गए हैं प्रयास होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जानकारी दी है कि होशियारपुर के सांसद डॉ....
article-image
दिल्ली , पंजाब , हिमाचल प्रदेश

42,000 सरकारी नौकरियों का किया ऐलान

नई दिल्ली : स्टाफ सिलैक्शन कमिशन जल्द ही 15,247 पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया पूरी करेगा। यह पत्र अगले एक दो महीनों में विभिन्न विभागों द्वारा जारी कर दिए जाएंगे।...
Translate »
error: Content is protected !!