रोड शो में कांग्रेस-आप नेता आमने सामने : आखिरी दिन प्रत्याशियों ने लुधियाना पच्छिम में दिखाई ताकत

by

लुधियाना । लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव को लेकर मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में सभी पार्टियों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस के प्रत्याशी भारत भूषण आशु और आप के प्रत्याशी संजीव अरोड़ा की तरफ से अलग अलग रूट्स पर रोड शो निकाला गया।

रोड शो के जरिये दोनों प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस के रोड शो की अगवाई पूर्व सीएम और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने की तो आप की तरफ से दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पंजाब आप के प्रभारी मनीष सिसौदिया और पंजाब आप प्रधान कैबीनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने की।

अलग-अलग जगहों से निकले रोड शो के दौरान दोनों पार्टियों के प्रत्याशी घुमारमंडी इलाके में आमने-सामने हो गए। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर हूटिंग की। आशु के समर्थक आशु आशु के नारे लगाने लगे तो वहीं आप के समर्थकों ने संजीव अरोड़ा के हक में नारेबाजी की। दोनों पार्टियों के प्रमुख नेता भी आमने-सामने हुए, लेकिन दोनों तरफ से नेताओं ने हाथ जोड़े और आगे की तरफ निकल गए।

इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल ने कहा कि माहौल पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में है। आम आदमी पार्टी की रैली में लोगों का मुंह लटक गया है। यह संकेत है कि आम आदमी पार्टी ने हार मान ली है।

वहीं, भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता की तरफ से जवाहर नगर कैंप इलाके में रोड शो निकाला गया था। जहां भाजपा की पूरी लोकल लीडरशिप मौजूद थी। वहीं अकाली दल के प्रत्याशी परोपकार सिंह घुम्मण भी लगातार वर्करों से मिल अपने हक में वोट मांगे।

कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु की तरफ से पहले ही रोड शो की योजना थी। रोड शो फिरोजपुर रोड स्थित उनके दफ्तर से शुरू होकर आरती चौक और घुमारमंडी मेन बाजार से होते हुए घुमारमंडी चौक पर खत्म हो गया। आप की तरफ से भी रोड शो निकाला गया जो कि कॉलेज रोड, घुमारमंडी से होते हुए वेल्कम पैलेस मुख्य चुनाव दफ्तर तक जाना था। इस दौरान दोनों पार्टियों के समर्थक घुमारमंडी में आमने-सामने हो गए। दोनों के समर्थकों ने अपने पार्टी प्रत्याशी के हक में नारेबाजी की। एक तरफ मनीष सिसौदिया गाड़ी पर चढ़े हुए थे तो दूसरी तरफ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हाथ में पार्टी का झंडा थामे गाड़ी पर सवार थे। जब दोनों पार्टियों के नेताओं का सामना हुआ तो वहां दोनों तरफ से हाथ जोड़ कर अभिवादन किया गया और आगे बढ़ गए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

शहरो में लगने वाली एलईडी लाइटों के कार्य में तेजी लाई जाए : एग्रीमैंट अनुसार खराब व बंद लाइटों को बदला जाए-डीसी

एक साल से फंड, ग्रांट न प्रयोग करने में असफल संस्थाएं इसे वापिस लौटाएं, शहर व गांवो में लगे गंदगी के ढेर हटाएं जाएं नवांशहर। डीसी नवजोत पाल सिंह रंधावा ने जिले में चल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जन्म दिन पर ग्रिफ्तारी …शराब घोटाला : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को ईडी ने किया गिरफ्तार : बघेल बोले- यह जन्मदिन का तोहफा दिया

रायपुर  |  छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर से आदमपुर तक नहर के किनारे सड़क पर हो रहे हादसों को लेकर विभिन्न संगठनों के नेताओं ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

नहर के किनारे रेलिंग लगाने की मांग गढ़शंकर l इलाके में कार्यरत विभिन्न संगठनों, आदर्श सोशल वेलफेयर सोसाइटी रजि., डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब, जीवन जागृति मंच रजि., दोआबा साहित्य सभा और कीर्ति किसान यूनियन...
article-image
पंजाब

आंबेडकर मिशन ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर के जन्म दिवस को समर्पित विशाल समागम आयोजित 

गढ़शंकर, 21 अप्रैल:  डॉ बी.आर. आंबेडकर मिशन ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जी के 134वें जन्म दिवस को समर्पित एक विशाल समागम डॉ भीमराव आंबेडकर भवन गढ़शंकर में...
Translate »
error: Content is protected !!