कार में पांच से अधिक लोग सवार होने की आशंका रोपड़ : सोमवार सुबह रोपड़ में तब एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। जब एक क्रेटा कार एक प्राइवेट बस से टकराने के बाद भाखड़ा नहर में जा गिरी ओर कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने गोता खोरों की मददत से कार को नहर से निकाला। कार में से दो महिलाओं,एक युवक ओर दो पुरषों के शव निकाले गए। इस बात की शंका जताई जा रही है के कार में बच्चे भी थे। जिनकी तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार कार में सभी सवार लोग राजस्थान के रहने वाले हैं। जो हिमाचल से छुट्टीटिया मना कर वापिस राजस्थान अपने घर को जा रहे थे।
कार में सवार पांच लोगो की मौत, शव नहर से निकाले ,रोपड़ में प्राइवेट बस से क्रेटा कार टकराने से भाखड़ा नहर में गिरी,
Apr 18, 2022