रोष रैली : मुलाजिमों की मांगों के संबंध में अनाज मंडी गढ़शंकर में रोष रैली

by

गढ़शंकर।
भारत के सभी राज्यों के सरकारी मुलाजिमों के प्रतिनिधि संगठन आल इंडिया स्टेट गवर्नमैंट इंप्लाइज फेडरेशन द्वारा मुलाजिमों की ज्वलंत मांगों के संबंध में देश भर में 27 व 28 मई को मनाए जा रहे ‘मांग दिवस’ के संबंध में पंजाब सबोर्डिनेट सर्विसिस फेडरेशन इकाई गढ़शंकर द्वारा शाम सुंदर कपूर की अगुवाई में अनाज मंडी गढ़शंकर में रैली की गई एवं मांगों के संबंध में शहर में रोष मार्च निकाला गया। जिसमें जिलाध्यक्ष रामजी दास चौहान, प्रांतीय नेता मक्खन सिंह वाहिदपुरी तथा जंगलात वर्कर यूनियन के अध्यक्ष अमरीक सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र तथा सभी राज्यों में सरकारी विभागों के निजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। जिस कारण लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो रहे हैं। सरकारी विभागों में ठेका भर्ती द्वारा मुलाजिमों का शोषण किया जा रहा है। अस्थाई मुलाजिम बहुत कम वेतन पर काम करने के लिए मजबूर हैं। 2004 के बाद से भर्ती केंद्र व राज्य सरकार के मुलाजिमों को नई पैंशन स्कीम के अंतर्गत शामिल किया जाए, जिसमें कर्मचारियों का पीएफ शेयर बाजार में लगाया जाता है तथा कर्मचारियों को रिटायरमैंट दौरान बहुत कम वेतन मिलता है। जिसे देखते हुए पुरानी पैंशन स्कीम की बहाली की जाए, सभी रिक्त पदों को पहल के आधार पर भरा जाए। उन्होंने कहा कि मुनाफे में चल रहे सरकारी अदारों का निजीकरण बंद किया जाए। उन्होंने मांग की कि लोगों को महंगाई से निजात दिलाने के लिए पब्लिक फंड सिस्टम सुचारू ढंग से चलाया जाए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मांगों के समाधान हेतु सरकार की तरफ से ध्यान न दिया गया तो वह संघर्ष को और तेज करेंगे।
इस मौके पर मुलाजिम नेता चौधरी जीत सिंह, नरेश भम्मिया, सतपाल मिन्हास, परमिन्द्र पखोवाल, बलवंत राम, सुच्चा सिंह, सुरजीत सिंह काला, रमन कुमार, पवन कुमार, केशव दत्त, बलवीर सिंह बैंस, गुरनाम सिंह, बलविन्द्र सिंह, सरूप चंद, सोहन सिंह टोनी एवं शशिकांत विशेष रुप से मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान रहेगा जारी: डा. लखवीर सिंह

अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग 11 खाद्य पदार्थों के भरे सैंपल सैंपलिंग का उद्देश्य लोगों को सेहतमंद खान-पान के प्रति उत्साहित करना: जिला स्वास्थ्य अधिकारी होशियारपुर : प्रदेश सरकार के अहम कार्यक्रम मिशन तंदुरुस्त पंजाब...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव 2024 के रेफरल ड्रॉ के परिणाम घोषित : पहला पुरस्कार इलैक्ट्रिक स्कूटर या 60 हजार रुपये (टिकट नं 20820)

रोहित राणा।  ऊना, 30 नवम्बर। माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव 2024 के दौरान आयोजित रेफरल ड्रॉ के नतीजे आज शनिवार को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन बबलू की उपस्थिति में घोषित किए गए। एसडीएम...
article-image
पंजाब

कोटफातुही अड्डे पर शार्ट सर्किट होने के कारण फल बिक्रेता की दुकान जलकर खाक हुई

माहिलपुर – रविवार की रात कोटफातुही अड्डे पर फल विक्रेता कूदन सिंह सिधू की दुकान अचानक धू धू कर जलने लगी। नहर पर पुलिस नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को जबतक समझ आता आग...
article-image
पंजाब

सोहियां गांव में पुलिस बल के साथ मिलकर दमनकारी सरकार द्वारा की गई सामंतवादी कार्रवाई को बसपा बर्दाश्त नहीं करेगी : डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी

बसपा ने यू पी में अपनी सरकार के दौरान भूमिहीनों में सरकारी जमीन बांटकर उन्हें मालिक बनाया होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : बसपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी ने संगरूर जिले के सोहियां गांव...
Translate »
error: Content is protected !!