रोहित ठाकुर ने घुंघलीधार में 1.23 करोड़ के विद्युत नियंत्रण केंद्र के आधुनिकीकरण परियोजना का किया शिलान्यास

by

शिमला 27 जून – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां जुब्बल क्षेत्र के घुंघलीधार में 22 किलोवाट विद्युत नियंत्रण केंद्र के आधुनिकीकरण परियोजना की आधारशिला रखी।
उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 23 लाख रुपये से निर्मित होने वाले इस विद्युत नियंत्रण केंद्र के आधुनिकीकरण से जुब्बल क्षेत्र की 11 पंचायतों और नगर पंचायत जुब्बल के बाशिंदों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी और कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इन 11 पंचायतों में एनएसी जुब्बल, जय पीडी माता, शीली, पराली, धार, बधाल, बरठाता, कथासु, मंढोल, कोट काइना, शील और सारी शामिल हैं।
शिक्षा मंत्री ने गिलटारी पंचायत में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
शिक्षा मंत्री ने गिलटारी पंचायत में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वॉलीबॉल महासू क्षेत्र का प्रमुख खेल रहा है और क्षेत्र के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह नशाखोरी से बचें और सकारात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाएं और कड़ी मेहनत करके अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें।
रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा जनकल्याणकारी नीतियों से स्वस्थ समाज का निर्माण हो रहा है और उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति वर्तमान राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए शिक्षकों के 6000 पदों को शीघ्र भरा जाएगा ताकि निर्धन वर्ग के छात्रों को घर द्वार पर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में संपर्क मार्गों को सुदृढ़ बनाया जाएगा ताकि किसानों को अपने उत्पाद मंडी में पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो और उनकी प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हो सके।
रोहित ठाकुर ने युवक मंडल गिलटारी को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की और सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को 20 हजार की राशि दी।
इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, उपमंडल दंडाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान, अधीक्षण अभियंता विद्युत केएल शर्मा, खंड विकास अधिकारी करण सिंह, पंचायत जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

घुमारवीं में दो अक्तूबर को सीर उत्सव का आयोजन : मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

एएम नाथ।  बिलासपुर 10 सितंबर :  उपमंडल घुमारवीं में 2 अक्टूबर 2024 यानि गांधी जयंती के दिन एक दिवसीय सीर उत्सव का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी उप मंडलाधिकारी गौरव चौधरी ने मंगलवार को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित : योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को एम.एस.एम.ई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन पंजीकरण करवाना जरूरी

सोलन :  सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एम.एस.एम.ई) विकास कार्यालय सोलन द्वारा आज यहां सोलन ज़िला के विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दिल्ली में कंवर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात की

ऊना – ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात की।...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

गांधी परिवार के करीबी नेताओं में शुमार : गुलाम नबी आजादी ने कांग्रेस से इस्तीफा

पूर्व सीएम रह चुके आजाद कांग्रेस के बागी गुट जी-23 के अहम सदस्य थे नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।...
Translate »
error: Content is protected !!