गढ़शंकर, 8 जुलाई – श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा समस्त श्रद्धालुओं व सेवादारों के सहयोग से जहां 30 जून से लगातार 13वां विशाल भंडारा चल रहा है तथा प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु इस भंडारे में लंगर छक रहे हैं। वहीं लंगर कमेटी के समस्त सेवादार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लंगर कमेटी के सेवादारों को आज एक आईफोन मिला तथा लंगर कमेटी के सेवादारों द्वारा बार-बार घोषणा करने के बावजूद उक्त फोन का असली मालिक नहीं मिल पाया। इसके बाद लंगर कमेटी के सेवादारों ने कुछ ही घंटों में आईफोन के असली मालिक को ढूंढकर फोन उसे सौंप दिया। इस अवसर पर फोन के मालिक विनय कुमार पुत्र हेमराज निवासी हाजीपुर ने बताया कि वह कुछ घंटों पहले ही लंगर हॉल में आए थे। परंतु उसे नहीं पता कि उसका फोन कहां रह गया। विनय कुमार ने बताया कि उनके आईफोन की कीमत करीब एक लाख रुपए है। विनय कुमार ने लंगर कमेटी के सभी सेवादारों का धन्यवाद किया और कहा कि लंगर कमेटी के सेवादारों की ईमानदारी की वजह से ही उसे अपना फोन मिला है। इस मौके पर विनोद प्रभाकर, अजय अग्निहोत्री, चेतन गुलाटी और सतविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
