एएम नाथ। अंब ; वन विभाग ने लकड़ी तस्करी कर रहे 10 वाहनों को पकड़ा है, जिसमें खैर और अन्य पेड़ों की लकड़ी लदी पाई गई। बताया जा रहा है कि लकड़ी को पंजाब लेकर जाया जा रहा था। वन विभाग की अंब टीम ने उक्त कार्रवाई अमल में लाई है। वन विभाग ने पुलिस के पास इसकी शिकायत भी सौंपी है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है। एक सप्ताह के भीतर वन विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी वन विभाग ने गगरेट और अंब में एक दर्जन के करीब वाहनों को लकड़ी तस्करी करते हुए दबोचा था।
जानकारी के अनुसार वन विभाग अंब रेंज की टीम ने कान्हा राम के नेतृत्व में नाके के दौरान खैर से लदे एक वाहन को पकड़ा है। वन खंड अधिकारी गगरेट अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि टीम ने शनिवार सुबह पांच बजे अंबोटा और संघनई की सीमा के पास गुज्जर खडड रोड पर संयुक्त नाका लगाया हुआ था। इस दौरान सुबह आठ बजे एक पिकअप ट्राला आया, जिसे जांच के लिए रोका गया। लेकिन ट्राला चालक ने गाड़ी को रोकने के बजाय भगा लिया। इसके बाद टीम की ओर से ट्राला का पीछा कर भंजाल के पास उसे दबोच लिया गया। गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें खैर की लकड़ी भरी हुई थी। पुलिस ने गाड़ी चालक शकीन मोहम्मद निवासी संघनई के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा वन विभाग की टीमों द्वारा अन्य स्थानों पर नाके के दौरान आठ गाडिय़ों को पकड़ा गया। इन सभी वाहनों को टटेहड़ा स्थित स्टोर पर पहुंचाया गया है।
उधर, वन मंडलाधिकारी सुशील राणा ने बताया कि वन विभाग की टीमों ने संघनई और अंब में नाके के दौरान खैर व अन्य लकड़ी से भरे 10 वाहनों को पकड़ा है। सभी वाहनों को जब्त कर टटेहड़ा स्थित वन विभाग के स्टोर में पहुंचाया गया है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने वन विभाग की अलग-अलग शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर लिए हैं। इस संबंध में जांच जारी है।