लघु व्यापारियों व उद्यमियों तथा किसानों को आसान ऋण उपलब्धता सुनिश्चित हो : कुलदीप सिंह पठानिया

by

जिला परामर्शदात्री समिति की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की बैठक की अध्यक्षता

एएम नाथ। चम्बा  :  जिला मुख्यालय चम्बा में जिला परामर्शदात्री समिति की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। इस अवसर पर सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष व उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक ने बताया कि यह त्रैमासिक सभा वित्तीय वर्ष 2024-25, की आखिरी तिमाही मार्च 2025 की समीक्षा के लिए आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि बैंकों ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वर्षिक ऋण योजना के अंतर्गत ₹1410.41 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें जिला ने वित्त वर्ष 2024-25 में ₹1637.22 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त किया, जो कि 116.10% है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा जिला चम्बा में बैंकों के पास कुल ₹7338.41 करोड़ की जमा राशि है। किन्तु उसकी तुलना में ऋण बहुत कम वितरित किए हैं जिस कारण जिला का ऋण-जमा अनुपात कम है। उन्होंने ने सभी बैंकों को कहा की जिले में छोटे व्यापारियों व उद्यमियों तथा किसानों को बिना किसी परेशानी के ऋण उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बैंकों को कहा जो लोग किसी बीमारी के कारण या घर में कमाने वाले की मृत्यु के बाद ऋण चुकाने में असमर्थ हैं ऐसे लोगों के लिए बैंकों द्वारा कोई नीति लाई जाए जिसमें ब्याज इत्यादि माफ करने की सुविधा हो।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी बैंक जिला के किसानों को कृषि क्रेडिट कार्ड से जोड़ें और सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाएं। उन्होने स्मरण करवाया कि चम्बा जिला आकांक्षी जिला चयनित हुआ है तथा इसके मुख्य संकेतक, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आधार सीडिंग व किसान क्रेडिट कार्ड तथा शिक्षा ऋण की अधिक जागरूकता के लिए कैंप लगाने के लिए सभी बैंकों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी संकेतकों के नीति आयोग द्वारा दिये गए लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।
विधानसभा क्षेत्र चंबा के विधायक नीरज नैयर ने कहा बैंक छोटे ऋण ग्राहकों को प्रदान नहीं कर रहे हैं जिस कारण बहुत लोग बाहर से मनमाने ब्याज पर ऋण ले लेते हैं जिससे उन्हें अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बैंकों कहा कि बैंक ग्राहकों के प्रति सहानुभूति रखें और उन्हें सुविधजनक सेवाएं प्रदान करें।
बैठक में आशीष सांगरा एलडीओ भारतीय रिजर्व बैंक शिमला ने बैंकों को निर्देशित किया कि मासिक कैंप में डिजिटल साक्षरता पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कुछ बैंक केवल कुछ ही क्षेत्रों में ऋण दे रहें हैं जबकि उन्हें सभी क्षेत्रों पर ध्यान देना चाहिए। यह बैंकों के लिए आवश्यक है कि वे अपने आवंटित लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए सभी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में ऋण वितरण को संतुलित करें।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ने बैंको को निर्देश दिये कि बैंक सरकारी योजनाओं के अंतर्गत प्रायोजित ऋण प्रस्तावों जैसे, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, पी एम स्वनिधि इत्यादि का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि बैठक में उनके द्वारा सुझाए गए बिंदुओं पर आगामी समय में विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बैठक में विधायक चंबा नीरज नैयर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एसडीएम प्रियांशु खाती, एलडीओ भारतीय रिजर्व बैंक आशीष सांगरा, डीडीएम नावार्ड राकेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक डीसी चौहान के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

27 की उम्र में 9800 करोड़ का मालिक, 3 महीने में अपने दम पर कमाया पैसा

भारत में अरबपति उद्योगपतियों की कमी नहीं है, साथ ही इनकी संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।खास बात है कि देश में यंग एन्टरप्रिन्योर तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में 27...
हिमाचल प्रदेश

स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू : तीसरी-5वीं और 8वीं कक्षाओं के रेगुलर एग्जाम की डेटशीट जारी :

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तीसरी-5वीं और 8वीं कक्षाओं के रेगुलर एग्जाम की डेटशीट जारी की है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं 3 मार्च से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

56 लोगों को स्वास्थ्य कार्ड व 5 लोगों को गोल्डन कार्ड जारी ….घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रही सरकारः सत्ती

सामुदायिक भवन बसदेहड़ा में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले की सत्ती ने की अध्यक्षता ऊना  : आजादी के अमृत महोत्सव ओर आयुष्मान भारत योजना के तहत आज खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन सामुदायिक भवन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल से भेंटकर उपायुक्त ने दिया मिंजर मेले का निमंत्रण

राज्यपाल 23 जुलाई को करेंगे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का शुभारंभ चंबा,19 जुलाई: उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज राजभवन शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला- 2023...
Translate »
error: Content is protected !!