गढ़शंकर : आनलाईन अशलील वीडियों बनाकर 74 वर्षीय व्यक्ति के साथ 8 लाख 55 हजार रूपए की ठगी के मामले में गढ़शंकर पुलिस ने आनलाईन ठगी करने के आरोप में अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव सीहवां के 74 वर्षीय गुरदेव सिंह पुत्र गंधरव सिंह ने एसएसपी होशियारपुर को दी शिकायत के मुताबिक गुरदेव सिंह राणा दक्षिण हरियाणा बिजली निगम से सेवानिवृत है ओर 13 अप्रैल, 2023 को गुरदेव सिंह को रात 10.20 मिनट पर वीडीओ काल आई और लडक़ी ने उसे कहा कि आपका नंबर फेसबुक से लिया है और वीडीओ काल पर ही कपड़े उतारने शुरू कर दिए है। कपड़े उतार कर गल्त हरकतें शुरू कर दी और इस दौरान उकत लडक़ी ने गुरदेव सिंह राणा के साथ वीडियों बना ली। जिसके बाद लडक़ी ने कहा कि आपकी वीडीओ बना ली है 20 हजार दो अन्यथा वीडीओ वायरल कर दूंगी। गुरदेव सिंह ने उसकी काल काट दी। जिसके बाद गुरदेव सिंह को 15 अप्रैल को एक काल आई और कहा एसएचओ बोल रहां हूुं, तुम्हारा अशलील बीडीओ यूटयूब पर वायरल हो रहा है। उसे जल्दी डीलीट करवाओ और यूटयूब बाले का मोबाईल नंबर दिया। जिसका नाम रसन कुमार है। पीडि़त गुरदेव सिंह ने उससे संपक्र किया और वीडीओं डीलीट करवाया। जिसके बाद रसन कुमार ने 35500 रूपए की मांग की और पीडि़त गुरदेव सिंह ने चैक के जरीए उसे पैमेंट उसके दुारा दिए खाता नंबर में कर दी। रसन कुमार ने पीडि़त को दोबारा काल की और कहा कि उकत लडक़ी ने एक फोटो के तीन फोटो बना लिए है। इसलिए 70,000 रूपए और खाते में जमा करवाए। उकत खाते में ट्राजैंकशन ना होने पर पीडि़त ने चैक दुारा 65,000 रूपए और 5000 नकद उनके दुारा दिए खाते में जमा करवाए।
जिसके बाद मामले में एसएचओ क्राईम मल्होत्रा नाम से पीडि़त को काल आई और उसने पीडि़त को कहा कि आपका काम हो गया। अव पार्टी के लिए 5 लाख दीजीए। जिसके बाद पीडि़त को एक नरेश कुमार बैरभा का फोन आया और कहा कि पांच लाख की पेमैंट कीजिए। फिर पीिड़त ने चैक दुारा उनके दुारा दिए खाते में 18 अप्रैल को एक लाख चैक दुारा जमा करवाए। फिर दोबारा पीडि़त को फोन कर धमकाया गया कि बाकी पेंमेंट जल्दी कीजिए अन्यथा हम सीबीआई की टीम भेज देगें। जिसके बाद पीडि़त गुरदव सिंह राणा ने गुरूग्राम जाकर चार लाख रूपए चैक दुारा उनके खातें में जमा करवाए। उसके बाद 20 अप्रैल को दोबारा पीडि़त गुरदेव राणा को काल आई जो लडक़ी पकड़ी है उसके पास आपकी वीडियो नहीं है ओर अव जैपुर, राजस्थान लडक़ी को पकडऩे जा रहे है। फिर दोबारा पीडि़त को काल आई कि लडक़ी ने आत्महत्या कर ली है। इसलिए पोस्टमार्टम करन वाले डाकटर को और लडक़ी के परिवार वालों को रूपए देने है। इसलिए पांच लाख रूपए और दीजिए। जिसके बाद मैं घवरा गया और उनके आगे प्राथना भी की। लेकिन वह धमकियां देने लगे तो शाम को चार वजे मैं बैंक गया और एक उनके दुारा दिए एक अन्य खाते में दो लाख पचास हजार रूपए जमा करवाए। मेरे पास और पैसे नहीं है। जिसके बाद भी पीडि़त को उकत व्यक्ति और बाकी रहते पैसे देने के लिए ब्टसएप पर काल करते रहे।
जिससे परेशान होकर पीडि़त गुरदेव सिंह ने एसएसपी होशियारपुर को दी शिकायत पर कारवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात लोगो दुारा आनलाईन ठगी करने पर एफआईआर नंबर 61 धारा 420 तहत मामला दर्ज कर लिया है।