ऊना- कोविड-19 महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान का संचालन बंद किया गया है। इसके चलते ड्राईविंग लाइसैंस को रिन्यू करवाने और लर्निंग लाईसैंस बनवाने के लिए जरूरी किए गए ट्रेनिंग प्रमाण पत्र से छूट प्रमाण की गई है। यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, ऊना रमेश चंद कटोच ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते परिवहन विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग लाईसेंस रिन्यू करवाने या लर्नरज़ लाईसेंस बनवाने के लिए सैफ्टी ड्राईविंग एजुकेशन सैंटर द्वारा जारी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करना होगा और यह व्यवस्था आगामी आदेशों तक लागू रहेगी।
लाईसेंस रिन्यू करवाने व लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए मिली छूट
Jun 28, 2021