माहिलपुर : गढ़शंकर-माहिलपुर रोड़ पर अड्डा टूटोमाजारा के हाई स्कूल के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। इस बात का पता उस समय चला जब किसी व्यक्ति ने स्कूल इंचार्ज को फोन पर स्कूल में चोरी होने की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर माहिलपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्कूल इंचार्ज रवींद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे बाबू नाम के व्यक्ति ने फोन कर बताया कि स्कूल में कमरों के ताले तोड़कर अज्ञात चोर कीमती सामान चोरी करके ले गए हैं। उन्होंने बताया कि वह जब स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि स्कूल के कमरों के ताले टूटे हुए थे और चोर स्कूल से तीन स्मार्ट एलसीडी, सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर, कंप्यूटर की आठ बैटरियां, दो गैस सिलेंडर, साउंड सिस्टम, प्रॉजेन्टर स्पीकर, मिड डे मील के बर्तन, फ़ोटो कापी करने वाली मशीन, वजीफा रिकॉर्ड व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए हैं जिनकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है। स्कूल इंचार्ज की शिकायत पर माहिलपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।
फ़ोटो : स्कूल में हुई चोरी की जानकारी देते हुए स्कूल स्टाफ।
लाखों का सामान चोरों ने स्कूल के ताले तोड़कर किया चोरी : पुलिस को दी शिकायत, माहिलपुर पुलिस ने की जांच शुरू
Jan 03, 2023