होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा लायंस क्लब ग्रेटर दसूहा द्वारा बाबा बर्फानी लंगर हॉल, दसूहा में आयोजित नि:शुल्क विशाल चिकित्सा जांच शिविर अत्यंत सफल रहा। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श और दवाइयाँ उपलब्ध कराईं।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि लायन रछपाल सिंह बच्चाजीवी, जिला गवर्नर, लायंस क्लब 321D, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई और समाज कल्याण के लिए आयोजक टीम एवं चिकित्सा विशेषज्ञों के योगदान की सराहना की।
लायंस क्लब ग्रेटर दसूहा के अध्यक्ष लायन डॉ. आर. के. नैय्यर ने शिविर की सफलता के लिए चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया। लायन रविंद्र शर्मा (सचिव) ने इन नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के महत्व पर प्रकाश डाला। लायन राजन रल्हन (प्रोजेक्ट चेयरमैन) ने आयोजक टीम, सहयोगियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। संजीव कुमार (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर) ने चिकित्सा विशेषज्ञों और लायंस क्लब ग्रेटर दसूहा के समाज सेवा के प्रति समर्पण की सराहना की।
इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच, नि:शुल्क दवाइयाँ, ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हड्डियों की मजबूती की जांच और जीवनशैली से संबंधित परामर्श दिया।
डॉ. सरजु रल्हन (MCh, कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जन, हीरो DMC) – लायंस क्लब की जनसेवा प्रतिबद्धता की सराहना की।
डॉ. अनुभव शर्मा (हड्डी रोग विशेषज्ञ) – समय पर रोग जांच और रोकथाम के महत्व पर जानकारी दी।
डॉ. समीर कपूर (कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जन) – भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक चिकित्सा शिविर लगाने की उम्मीद जताई।
डॉ. एस.पी. सिंह (SMO, मंड पंढेर), डॉ. अर्जु रल्हन (स्त्री रोग विशेषज्ञ, सिविल अस्पताल अजनाला), डॉ. हितेश मरवाह, डॉ. वरुण नैय्यर सहित अन्य विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएँ दीं।
शिविर में लायन अमरीक सिंह गग्गी (अध्यक्ष, व्यापार मंडल दसूहा) और उनकी टीम, रल्हन बिरादरी से विनोद रल्हन और उनकी टीम, एवं केमिस्ट एसोसिएशन दसूहा ने चिकित्सा विशेषज्ञों का स्वागत किया।
इस भव्य आयोजन में कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें डॉ. लायन सुरिंदर सिंह बसरा, लायन के.एस. पूरी, श्री अरुण शर्मा (लुधियाना के प्रसिद्ध उद्योगपति), मुकेश रंजन (MD, MRC ग्रुप), विजय शर्मा (MD, विजय मॉल, दसूहा), अमोलक हुंदल (भाजपा नेता), ओमकार रल्हन आदि शामिल थे।
लायंस क्लब ग्रेटर दसूहा ने सभी डॉक्टरों, अतिथियों और स्वयंसेवकों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस अभियान को सफल बनाया।