होशियारपुर /दलजीत अजनोहा ; शिरोमिणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने 96 सदस्यों को वर्किंग कमेटी में शामिल किया। जिसमें होशियारपुर से जतिंदर सिंह लाली बाजवा और लखविंदर सिंह लक्खी को भी वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया, जोकि होशियारपुर जिले के लिए बहुत गर्व की बात है। प्रैस विज्ञाप्ति जारी करते हुए शिरोमिणी अकाली दल के सीनियर नेता राणा रणबीर सिंह ने कहा कि लाली बाजवा व लखविंदर लक्खी ने हमेशा पार्टी के हित में काम किया है। उन्होंनें कहा कि इतने समय से पार्टी में ईमानदारी से काम करने लिए पार्टी ने इन्हें इस पद से नवाजा है। इस अवसर पर राणा रणबीर सिंह ने दोनों नेताओं को वर्किंग कमेटी में शामिल होनें के लिए बधाई दी है। इस मौके पर सतवीर सिंह बाजवा, सुखजिंदर औलख, अभीजीत सिंह, अभिराज सिंह, सहोता, विश्वबंधु, अक्षय शर्मा, हरजोत औलख व अन्यों ने भी उक्त नेताओं को बधाई दी।