लुटेरों ने पीछा कर रही पुलिस पर की फायरिंग : पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो घायल व 5 काबू; लूट की कार बरामद

by
मोगा। पिस्तौल के बल पर पांच दिन पहले गांव माहल के व्यक्ति से कार लूट कर फरार हुए लुटेरों के साथ रविवार की शाम गांव चुघा में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों के अलावा उनके तीन अन्य साथियों को भी मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
घायल लुटेरों की पहचान फतेहगढ़ पंजतूर निवासी बाबी और शाहवाला निवासी विशाल के रूप में हुई है। अन्य गिरफ्तार लुटेरों की पहचान मुदकी निवासी गुरभेज सिंह, गांव शाहवाला निवासी हरप्रीत सिंह, हरीके निवासी साहिलदीप सिंह के रूप में हुई है।
पिस्तौल के बल पर लूटी थी कार
एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि 28 जनवरी को मुदकी निवासी गुरभेज सिंह से गांव माहल के पास लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर उनकी कार छीन ली थी। थाना कोट इसे खां में इस मामले को लेकर आपराधिक मामला दर्ज कर पुलिस आरोपितों की लगातार तलाश कर रही थी।
रविवार को सूचना मिलने के बाद थाना कोट इसे खां की एसएचओ सुनीता रानी की अगुआई में पुलिस टीम ने गांव चुघा के पास एक रजबाहे से गुजर रही लुटेरों की गाड़ी का पीछा करना शुरू किया तो आरोपित गाड़ी को सड़क पर ही छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे।
घायल लुटेरों को अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस टीम ने जब उनका पीछा किया तो आरोपितों ने टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में बाबी और विशाल की टांग पर गोली लगने से दोनों घायल हो गए। टीम ने मौके से ही सभी पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
जख्मी लुटेरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपितों से एक रिवाल्वर, एक खिलौना पिस्तौल व कुछ तेजधार हथियार भी बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि लुटेरे जिस कार में सवार थे, वह पांच दिन पहले गुरभेज से लूटी गई थी, जिसे बरामद कर लिया गया है।
यह था पूरा मामला
बता दें कि कोट ईसे खां व जीरा मुख्य मार्ग पर दोपहर के समय अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक व्यक्ति से कार छीनी और फरार हो गए थे। बदमाशों की कार गांव महल में बने गेट के पोल से टकराई थी। जब दूसरी कार का चालक उनकी सहायता के लिए वहां रुका तो हथियारबंद बदमाशों ने उसकी कार छीनी और फरार हो गए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पुरोधा थे मुखर्जी–निपुण शर्मा

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पुरोधा थे मुखर्जी–निपुण शर्म मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर जिला भाजपा कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होशियारपुर /दलजीत अजनोहा भाजपा जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय में...
article-image
पंजाब

युवक मेले का दशमेश गल्र्ज कालेज मुकेरियां में शानदार आगाज : नौजवानों के कौशल को तराशते हैं युवक मेले: ब्रम शंकर जिंपा

होशियारपुर, 11 जनवरी:   कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने नौजवानों को विरासती कलाओं को बचाने का आह्वान करते हुए अपनी संस्कृति से जुडऩे की अपील की। उन्होंने कहा कि युवक मेले नौजवानों के...
article-image
पंजाब

मोहाली में युवती को तलवार से काटा : सिविल अस्पताल मोहाली में उसे किया मृत घोषित , हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

मोहाली : मोहाली में सुबह फेज पांच में गुरुद्वारा के सामने एक युवती पर तलवारों से हमला कर दिया गया। युवती दो सहेलियों के साथ अपने काम पर जा रही थी, तभी एक नकाबपोश...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

टाहलीवाल पेट्रोल पंप में 60 हजार की लूट का मामला : दोनों आरोपी पंजाब के गढ़शंकर से ग्रिफ्तार

रोहित जसवाल : टाहलीवाल । पंजाब के 2 युवकों दुआरा शनिवार को टाहलीवाल में पेट्रोल पंप से 60 हजार की लूट को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने  पंजाब के गढ़शंकर से...
Translate »
error: Content is protected !!