मोगा। पिस्तौल के बल पर पांच दिन पहले गांव माहल के व्यक्ति से कार लूट कर फरार हुए लुटेरों के साथ रविवार की शाम गांव चुघा में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों के अलावा उनके तीन अन्य साथियों को भी मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
घायल लुटेरों की पहचान फतेहगढ़ पंजतूर निवासी बाबी और शाहवाला निवासी विशाल के रूप में हुई है। अन्य गिरफ्तार लुटेरों की पहचान मुदकी निवासी गुरभेज सिंह, गांव शाहवाला निवासी हरप्रीत सिंह, हरीके निवासी साहिलदीप सिंह के रूप में हुई है।
पिस्तौल के बल पर लूटी थी कार
एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि 28 जनवरी को मुदकी निवासी गुरभेज सिंह से गांव माहल के पास लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर उनकी कार छीन ली थी। थाना कोट इसे खां में इस मामले को लेकर आपराधिक मामला दर्ज कर पुलिस आरोपितों की लगातार तलाश कर रही थी।
रविवार को सूचना मिलने के बाद थाना कोट इसे खां की एसएचओ सुनीता रानी की अगुआई में पुलिस टीम ने गांव चुघा के पास एक रजबाहे से गुजर रही लुटेरों की गाड़ी का पीछा करना शुरू किया तो आरोपित गाड़ी को सड़क पर ही छोड़कर खेतों की तरफ भागने लगे।
घायल लुटेरों को अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस टीम ने जब उनका पीछा किया तो आरोपितों ने टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में बाबी और विशाल की टांग पर गोली लगने से दोनों घायल हो गए। टीम ने मौके से ही सभी पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
जख्मी लुटेरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपितों से एक रिवाल्वर, एक खिलौना पिस्तौल व कुछ तेजधार हथियार भी बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि लुटेरे जिस कार में सवार थे, वह पांच दिन पहले गुरभेज से लूटी गई थी, जिसे बरामद कर लिया गया है।
यह था पूरा मामला
बता दें कि कोट ईसे खां व जीरा मुख्य मार्ग पर दोपहर के समय अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक व्यक्ति से कार छीनी और फरार हो गए थे। बदमाशों की कार गांव महल में बने गेट के पोल से टकराई थी। जब दूसरी कार का चालक उनकी सहायता के लिए वहां रुका तो हथियारबंद बदमाशों ने उसकी कार छीनी और फरार हो गए।