लांबड़ा Iकपूरथला मार्ग पर पेट्रोल पंप पर हथियारबंद लुटेरों ने वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर दहशत फैला दी है। काला सिंघा रोड स्थित धालीवाल गेट के पास राज एंड विज पेट्रोल पंप पर लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर बड़ी लूट को अंजाम दिया। नकाबपोश लुटेरे करीब 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, 8 बजे के करीब नकाबपोश दो लुटेरे पैदल ही पेट्रोल पंप में घुसे। अंदर जाते ही दोनों ने वहां मौजूद कर्मचारियों पर पिस्तौल तान दी और मारपीट करते हुए उन्हें बंधक बना लिया। पंप के कैश काउंटर से लगभग 2 लाख रुपये लूटने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना लांबड़ा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर लुटेरों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।
