लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैनात नोडल अधिकारी दायित्व का बखूबी निर्वहन करें – एसडीएम मनीश चौधरी

by
लोकसभा चुनाव को लेकर तैनात विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बोले एसडीएम
जोगिन्दर नगर, 16 फरवरी: सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैनात विभिन्न नोडल अधिकारी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन सुनिश्चित बनाएं ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न करवाया जा सके। एसडीएम आज लोकसभा चुनाव को लेकर जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव की दृष्टि से विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने सभी तैनात नोडल अधिकारियों से पूरे समर्पण भाव व टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया है ताकि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव का आयोजन बेहतर तरीके से संपन्न करवाया जा सके।
मनीश चौधरी ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान विभिन्न तरह के कार्यों को समयबद्ध पूरा करना होता है ऐसे में सभी नोडल अधिकारी व सहयोगी टीमों पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ समयबद्ध कार्य करना सुनिश्चित बनाएं। साथ ही कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव को लेकर समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किये जाते हैं जिसकी भी समयबद्ध अनुपालना सुनिश्चित बनाते हुए सभी नोडल अधिकारियों को कार्य करने को भी कहा।
बैठक में नोडल अधिकारी स्वीप खजान सिंह, नोडल अधिकारी मीडिया एवं कंयुनिकेशन राजेश जसवाल, नोडल अधिकारी आईटी अखिल सूद, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम मनोहर लाल, नोडल अधिकारी एसएमएस एवं कम्युनिकेशन सुरेन्द्र ठाकुर, नोडल अधिकारी पोलिंग स्टेशन सुनील कुमार, चुनाव सहायक मोहन सिंह सहित तैनात अन्य सहकर्मी राजेन्द्र कुमार, रमेश, राजमल ठाकुर, विजय बरवाल, कमल किशोर, जंब बहादुर, कमलकांत, सुशील कुमार, संजीव कुमार, ओम प्रकाश, अजय कुमार भी मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बद्दी और नालागढ़ में हजारों उद्योग लगे हैं और लाखों लोगों को रोजगार मिला : मेडिकल डिवाइस पार्क और बल्क ड्रग पार्क भी भारतीय जनता पार्टी की ही देन – अनुराग सिंह ठाकुर

एएम नाथ। शिमला : भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से पार्टी उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि भाजपा की नीतियों की वजह से हिमाचल प्रदेश में उद्योगों को विस्तार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रास्ता भूले बादल और बारिश – हिमाचल प्रदेश में 54 साल में सातवीं बार हुई सबसे कम बरसात

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने के बाद नवंबर महीने में भी अब तक बारिश नहीं हुई है. इस साल अक्टूबर महीने में 97 फीसदी तक कम बारिश हुई और नवंबर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने अपना नामांकन किया दाखिल : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, सांसद अनुराग ठाकुर रहे मौजूद

हमीरपुर, 18 जून । विधानसभा की हमीरपुर सदर सीट पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनावों के लिए मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने अपना नामांकन पर दाखिल कर लिया है। इस नामांकन से...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

क्यों न मनाएं प्रतिदिन हिंदी दिवस 

 द्रुतगामी परिवर्तनों तथा बहु संख्यक उपलब्धियों सहित आज के समय में विज्ञान और तकनीक के आश्रय मानव समुदाय  भूमंडलीकरण के दौर में प्रवेश कर रहा है। स्थलीय और भौगोलिक परिधियां, परिस्थितियाँ समाप्त हो रही...
Translate »
error: Content is protected !!