गढ़शंकर: लोक निर्माण एवं ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ 21 फरवरी को शाम 4 बजे बीत क्षेत्र के अड्डा झुग्गियां में गढ़शंकर-कोकोवाल मजारी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस समय गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी उनके साथ रहेंगे।
सड़क का शिलान्यास करने के बाद लोक निर्माण एवं ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी अड्डा झुग्गियां में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 13.40 करोड़ की लागत से गढ़शंकर – नंगल सड़क का निर्माण होगा। इस सड़क का निर्माण सर्वोत्तम प्रकार की विश्व स्तरीय अनुशंसाओं के अनुसार किया जायेगा। इस सड़क के बन जाने से जहाँ बीत क्षेत्र के वासियों की बड़ी समस्या का समाधान हो जायेगा वहीं श्री गुरु रविदास जी के तप स्थान खुरालगढ़ साहिब, माता ज्वाला जी, माता चिंतापूर्णी, बाबा बालक नाथ जी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर मत्था टेकने जाने वाले तीर्थयात्रियों और हिमाचल में आने वाले पर्यटकों को भी काफी सुविधाएं मिलेंगी।
लोक निर्माण एवं ऊर्जा मंत्री 21 को गढ़शंकर-कोकोवाल मजारी सड़क के निर्माण कार्य का करेंगे शिलान्यास : चरणजीत सिंह चन्नी
Feb 19, 2023