लोगों की ID चेक की और गोली मार दी, 23 की मौत : बलोचिस्तान में हमलावरों ने बस रुकवाई, सभी मृतक पाकिस्तान के पंजाब के थे रहने वाले

by

पाकिस्तान के बलोचिस्तान में 23 यात्रियों की हत्या कर दी गई है. घटना बलोचिस्तान के मुसाखेल जिले की है. बंदूकधारियों ने पहले लोगों को बसों और गाड़ियों से उतारा फिर उनकी पहचान की और उसके बाद उन्हें गोली मार दी. सभी मृतक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले थे.

पाकिस्तानी अखबार डॉन से बात करते हुए मुसाखेल के असिस्टेंट कमिश्नर नजीब काकर ने बताया, “मुसाखैल जिले में हमलावरों ने पहले राराश्रम इलाके में हाइवे ब्लॉक किया, फिर वहां से गुज़रने वाली गाड़ियों को रोकना शुरु किया. गाड़ियां रुकने के बाद हमलावरों ने यात्रियों को बसों, गाड़ियों से उतारा. फिर एक-एक कर लोगों को गोली मार दी. हमलावरों ने 10 गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. अबतक किसी गुट या संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.”
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने घटना पर शोक जताया है. राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा कि “इतनी निर्ममता से मासूम लोगों की हत्या इंसानियत की हत्या है. इस घटना में शामिल गुनहगारों को कानून के सामने लाएंगे जिससे न्याय सुनिश्चित हो सके.” पाकिस्तान गृहमंत्री मोहसिन नक़वी ने भी इन हमलों की निंदा की है. उन्होंने इन हमलों को ‘वहशियाना’ कदम बताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
साल 2024 में इस तरह का ये दूसरा हमला है. इससे पहले अप्रैल 2024 में बलोचिस्तान के नोश्की इलाके में बस सवार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने पहले उनके आईडी कार्ड चेक किए फिर उन्हें गोली मार दी. इसी तरह अक्टूबर 2023 में भी पंजाब प्रांत के रहने वाले 6 मजदूरों को बलोचिस्तान के केच इलाके गोली मार दी गई थी.

बांग्लादेश ने भारत में काम कर रहे अपने 2 डिप्लोमैट्स हटाए, अब शेख हसीना का प्रत्यर्पण तय है? कुछ रोज पहले ही बलोचिस्तान के ग्वादर में अज्ञात लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी. ग्वादर में ही पाकिस्तान का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है. इसके अलावा हाल ही में ही कुछ हमलावरों ने बोलन इलाके में एक रेलवे लाइन उड़ा दी थी और मस्तुंग में एक पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया था. हालांकि इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस कनाडा के महासचिव रीत मोहिंदर सिंह का पवन दीवान ने किया सम्मान

चंडीगढ़: पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान द्वारा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस कनाडा के महासचिव रीत मोहिंदर सिंह का उद्योग भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान सम्मान किया गया। जहां एनआरआई...
हिमाचल प्रदेश

फाॅर्म-सी जमा करवाना सुनिश्चित करें लाभार्थी – अनीता गौतम

ऊना, 24 मार्च – कौशल विकास एवं बेरोजगारी भत्ता/औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ ले रहे लाभार्थी अपना स्व-प्रमाणित घोषणा प्रपत्र (फाॅर्म-सी) संबंधित रोजगार कार्यालय में 30 अप्रैल तक जमा करवाना सुनिश्चित करें।...
article-image
पंजाब

प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी निंदर राय को मोटरसाईकल देकर सम्मानित करेगें एनआरआईज

गढ़शंकर: गांव मोरांवाली में रहे शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह स्र्पोटस कलब, गांव मोरांवाली दुारा आयोजित पचासवें वार्षिक फुटबाल टूर्नामैंट दौरान फुटबाल के प्रसिद्ध खिलाड़ी निंदर राय को फुटवाल खेल में लंबे समय से शानदार...
article-image
पंजाब , समाचार

2500 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्‍त होंगे : टाटा के देश के दूसरे सबसे बड़े स्‍टील प्‍लांट की आधारशिला मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रखी

लुधियाना : पंजाब की मान सरकार राज्य के युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने को लेकर हर एक मुमकिन प्रयास कर रही है। मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के लुधियाना में टाटा के देश...
Translate »
error: Content is protected !!