लोगों की ID चेक की और गोली मार दी, 23 की मौत : बलोचिस्तान में हमलावरों ने बस रुकवाई, सभी मृतक पाकिस्तान के पंजाब के थे रहने वाले

by

पाकिस्तान के बलोचिस्तान में 23 यात्रियों की हत्या कर दी गई है. घटना बलोचिस्तान के मुसाखेल जिले की है. बंदूकधारियों ने पहले लोगों को बसों और गाड़ियों से उतारा फिर उनकी पहचान की और उसके बाद उन्हें गोली मार दी. सभी मृतक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले थे.

पाकिस्तानी अखबार डॉन से बात करते हुए मुसाखेल के असिस्टेंट कमिश्नर नजीब काकर ने बताया, “मुसाखैल जिले में हमलावरों ने पहले राराश्रम इलाके में हाइवे ब्लॉक किया, फिर वहां से गुज़रने वाली गाड़ियों को रोकना शुरु किया. गाड़ियां रुकने के बाद हमलावरों ने यात्रियों को बसों, गाड़ियों से उतारा. फिर एक-एक कर लोगों को गोली मार दी. हमलावरों ने 10 गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. अबतक किसी गुट या संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.”
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने घटना पर शोक जताया है. राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा कि “इतनी निर्ममता से मासूम लोगों की हत्या इंसानियत की हत्या है. इस घटना में शामिल गुनहगारों को कानून के सामने लाएंगे जिससे न्याय सुनिश्चित हो सके.” पाकिस्तान गृहमंत्री मोहसिन नक़वी ने भी इन हमलों की निंदा की है. उन्होंने इन हमलों को ‘वहशियाना’ कदम बताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
साल 2024 में इस तरह का ये दूसरा हमला है. इससे पहले अप्रैल 2024 में बलोचिस्तान के नोश्की इलाके में बस सवार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने पहले उनके आईडी कार्ड चेक किए फिर उन्हें गोली मार दी. इसी तरह अक्टूबर 2023 में भी पंजाब प्रांत के रहने वाले 6 मजदूरों को बलोचिस्तान के केच इलाके गोली मार दी गई थी.

बांग्लादेश ने भारत में काम कर रहे अपने 2 डिप्लोमैट्स हटाए, अब शेख हसीना का प्रत्यर्पण तय है? कुछ रोज पहले ही बलोचिस्तान के ग्वादर में अज्ञात लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी. ग्वादर में ही पाकिस्तान का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है. इसके अलावा हाल ही में ही कुछ हमलावरों ने बोलन इलाके में एक रेलवे लाइन उड़ा दी थी और मस्तुंग में एक पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया था. हालांकि इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पेड़ों की शाखाएं काटने के आरोपों की जांच की गुगलैहड़-दियोली में एनजीटी टीम ने

ऊना :22 जुलाई 2022- एनजीटी की गठित टीम ने आज गगरेट उपमंडल के अंतर्गत गुगलैहड़-दयोली सड़क किनारे पेड़ों की शाखाओं के कटान के आरोपों की जांच की। इस टीम में वन एवं जलवायु परिवर्तन...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में शिक्षा विभाग ने विभिन्न प्रतियोगिताएं कीं आयोजित

गढ़शंकर, 19 जनवरी: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में कॉलेज के शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण कौशल एवं सर्वोत्तम शिक्षण सहायता संबंधी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में विभाग के 43 विद्यार्थियों ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

13 लोगों ने 26 बार किया गैंगरेप : जन्मदिन पर प्रेमी ने तोहफा देने के बहाने था बुलाया, बचाने आए फोटोग्राफर्स ने भी नोंचा

 विशाखापत्तनम :   जन्मदिन के मौके पर एक 17 साल की लड़की को बुलाकर पहले उसके प्रेमी ने रेप किया. इसके बाद 12 अन्य लोगों ने अगले दो दिनों तक 26 बार गैंगरेप को अंजाम...
article-image
पंजाब

स्तनपान के महत्व को लेकर आशा वर्कर कर रहीं डोर टू डोर जागरुक

गढ़शंकर : 3 अगस्त: प्राइमरी हेल्थ सैंटर पोसी के सीनियर मैडिकल अधिकारी डा. रघुवीर सिंह की अगुवाई में सभी सब सैंटर व हेल्थ वैलनेस सैंटरों पर 1 तथा 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान/मां के...
Translate »
error: Content is protected !!