लोगों के राहत और पुर्नवास के लिये राज्य सरकार द्वारा 4500 करोड़ का आपदा राहत पैकेज जारी : किशोरी लाल

by
बैजनाथ, 04 मार्च :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने सोमवार को ग्राम पंचायत द्रुग के धन्डेरा में 5 लाख से सामुदायिक भवन पर पहली मंजिल के कार्य की आधारशिला रखी।  सीपीएस ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आम, गरीब तथा असहाय लोगों की सरकार है और लोगों के दुख-तकलीफ को अच्छी तरह से समझती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश में आयी आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए कारगर कदम उठाये। लोगों के राहत और पुर्नवास के लिये राज्य सरकार द्वारा 4500 करोड़ का आपदा राहत पैकेज जारी किया गया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित को कच्चे अथवा पक्के मकान के पूर्ण क्षतिग्रस्त होने 7 लाख रुपए की राशि देने के अलावा सरकारी दरों पर सीमेंट तथा मुफ्त में पानी तथा बिजली के कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए एक लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई।
इलाके की माँगो पर किशोरी लाल ने कहा कि सूबेदार जनक सिंह के घर से जय सिंह के घर तक सड़क निर्माण के लिए दो लाख जारी कर दिये गये हैं।पेयजल सुधार के लिये इस क्षेत्र में ओवर हैड टैंक का टेंडर कर दिया गया है और विभाग को शीघ्र इस कार्य को आरम्भ करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भद्र घर बनाने के जो भी धन राशि लगेगी उसे मुहियां करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त शेष मांगो को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा।
इसके उपरांत किशोरी लाल बैजनाथ में मुख्यमंत्री राहत कोष से आँचल शर्मा को स्वास्थ्य लाभ के लिये सहायता के रूप में एक लाख और भारी देवी को बीस हजार रुपये चेक वितरित किये।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र राव , प्रधान ग्राम पंचायत द्रुग कपूर चंद , संजय कटोच , अंजना कुमारी , वरिंद्र राणा , जनक सिंह , नारायण दास , तारा चन्द, भीम सिंह , सूरज कुमार , कमलेश कुमारी , आर्चित धीमान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सरकार लाशों के उपर से निकले बिना डल्लेवाल को लेकर नहीं जा सकती….पंधेर की युवाओं से अपील- जो भी हाथ में मिले लेकर पहुंचे, खनौरी बॉर्डर पर बढ़ी हलचल

लुधियाना। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर रविवार रात्रि जालंधर बाईपास स्थित मल्होत्रा रिजोर्ट पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंधेर ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि खनौरी बॉर्डर पर फोर्स...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

पंचायती राज संस्थाओं व शहरी निकायों के सामान्य निर्वाचन वर्ष 2025-26 में होने सम्भावित – राज्य निर्वाचन आयुक्त

एएम नाथ। शिमला : अनिल कुमार खाची राज्य निर्वाचन आयुक्त हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में जिला शिमला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुईI इस बैठक में जिला के उपायुक्त अनुपम कश्यप, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मणिमहेश जा रहे युवकों की गाड़ी गहरी खाई में गिरी : 1 की मौत, तीन लोग गंभीर घायल

रोहित भदसाली। डलहौजी। पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे 154 पर आज सुबह मणिमहेश जा रहे जालंधर के युवकों की गाड़ी 100 फुट गहरी खाई में गिर गई। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

शहर में रोष मार्च : महिला पहलवानों के साथ हुए जुल्म के खिलाफ बिभिन्न संगठनो ने शहर मे रोष मार्च के बाद मोदी सरकार का पुतला फूंका

गढ़शंकर । विश्व स्तरीय महिला पहलवानों दुआरा यौन उत्पीड़न के खिलाफ किए जा रहे संघर्ष को पुलिस हिंसा से कुचलने की कोशिश के खिलाफ और यौन आरोपों से घिरे कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण...
Translate »
error: Content is protected !!