लोग आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर अवश्य करवाएं लिंक : आधार पंजीकरण और अपडेशन की परिपूर्णता के लिए उठाए जाएं आवश्यक कदम – उपायुक्त अपूर्व देवगन

by

चंबा, 28 जून : उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला में आधार पंजीकरण और अपडेशन की परिपूर्णता को हासिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
उन्होंने 0 से 5 साल और 5- 15 आयु वाले शेष बचे बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट की परिपूर्णता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को सामान्य सेवा केंद्रों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाने को कहा। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को सलूणी में आधार पंजीकरण के लिए टेबलेट उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
आधार अपडेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने को बल देते हुए उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को विशेष कार्य योजना तैयार कर लोगों को बायोमैट्रिक अपडेट के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर बायोमैट्रिक अपडेट कर विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के प्रेरित के लिए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित बनाया जाए।
उन्होंने उपमंडल भरमौर में आधार सेवा केंद्र स्थापित करने को भी कहा।
उन्होंने लोगों से आह्वान भी किया कि सभी लोग आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अवश्य लिंक करें। उन्होंने कहा कि लोग अधिकृत आधार केंद्रों में ही अपना पंजीकरण और आधार कार्ड की अपडेशन करवाएं।
उपायुक्त ने कहा कि लोग अधिकृत आधार केंद्रों में 0 से 5 साल तक के बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित केंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थापित केंद्र में पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा बैंक, डाकघर, सामान्य सेवा केंद्रों, भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा स्थापित केंद्रों, सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा संचालित केंद्रों में आधार पंजीकरण या अपडेशन करवा सकते हैं।
उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारी (नागरिक ) और विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को आधार संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों की निरंतर निगरानी के लिए आधार पंजीकरण केंद्रों में औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
अपूर्व देवगन ने कहा कि नए आधार पंजीकरण के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है । 5 और 15 साल के बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट भी नि:शुल्क किए जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड का बायोमैट्रिक अपडेट करवाता है तो उससे मात्र 100 रुपए शुल्क लिया जाता है। उन्होंने कहा कि इसमें डेमोग्राफिक अपडेट भी शामिल होता है। इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड का डेमोग्राफिक अपडेट ही करवाता है तो उसको सिर्फ 50 रुपए की अदा करने होंगे।
इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना चाहता है तो वे वेबसाइट पर नि:शुल्क उपलब्ध है।
उन्होंने यह भी कहा कि आधार पंजीकरण केंद्रों में अगर कोई व्यक्ति आधार डाटा में अपने डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना चाहता हो तो उसके लिए भी उसको 50 रुपए शुल्क अदा करना होगा।
बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशन अधिकारी इशांत जसवाल, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा,एसडीएम चुराह जोगिंदर पटियाल, पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा वर्चुअल माध्यम से चंडीगढ से आधार अथॉरिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर कमल शर्मा ,उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा कॉलेज में किया वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ

छात्रों एवं अध्यापकों के लिए बंगाणा कॉलेज में लगाया गया था विशेष सत्र ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में विशेष वैक्सीनेशन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

8 नेता कांग्रेस से बाहर : कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले

शिमला : कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने वाले 8 नेताओं को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया दिया है ।इन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्वीप से संबंधित गतिविधियां आयोजित करें ईएलसी : एसडीएम

भोरंज 22 दिसंबर :   भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजूकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत विभिन्न गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सोनिया गांधी के निजी सचिव पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

नई दिल्ली :  दलित महिला ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन पर नौकरी और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज करवाया है। पीडि़त महिला द्वारा दर्ज...
Translate »
error: Content is protected !!