माहिलपुर – माहिलपुर के लोटस पब्लिक स्कूल केंडोवाल में स्कूल विद्यार्थियों ने तीया का पर्व धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत चौथी कक्षा के विद्यार्थी जसकीरत सिंह ने शब्द गायन कर किया, तीया पर्व से संबंधित दसवीं कक्षा के विद्यार्थी गुरजीत सिंह पर्व मना रहे विद्यार्थियों को दी। नर्सरी कक्षा के हरषवीर व रोहित ने कविता गाकर मनोरंजन किया तो वहीं दूसरी कक्षा के स्मरप्रीत सिंह ने ‘मैडम जी नमस्ते’ गीत गाकर सबका मनमोह लिया।चौथी कक्षा की प्लवी व उसकी साथी छाताओ ने ग्रुप डांस पेश किया। दसवीं कक्षा की गुरलीन कौर व उनकेग्रुप ने गिद्दा की पेशकारी पेश की ओर नोवी व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मिलकर भंगड़ा की आईटम पेश कर विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ की प्रशंसा हासिल की। स्कूल प्रिं रुपिंदर सिंह ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ अपनी सभ्यता से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पोधे लगाकर उनका पोषण करना चाहिए। इस दौरान मैडम तजिंदर कौर, मनजिंदर कौर,वेनू शर्मा, लखबीर कौर, जोतीबाला, राजी, रजनी व जसदीप कौर भी उपस्थित थे।
लोटस पब्लिक स्कूल केंडोवाल में धूमधाम से मनाया तीया का पर्व
Aug 03, 2022