लोडेड राइफल कैदी के पास छोड़ : जेल वार्डन चले गए घूमने – गैंगस्टर ने बना डाला वीडियो

by
तरनतारन। केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के तीन वार्डन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सिविल अस्पताल में भर्ती ए श्रेणी के गैंगस्टर करनदीप सिंह उर्फ करन की सुरक्षा में तैनात वार्डन अपनी एक लोडेड राइफल गैंगस्टर के पास छोड़कर घूमने चले गए।  कुछ देर बाद गैंगस्टर के तीन साथी वहां पहुंच गए और राइफल पकड़कर मोबाइल से वीडियो बना ली।
 इसी दौरान अचानक चेकिंग करने पहुंची पुलिस ने गैंगस्टर व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर राइफल जब्त कर ली। बाद में एक वार्डन को भी पकड़ लिया। दो वार्डन फरार हैं। जिला गुरदासपुर के थाना बहरामपुर के तहत गांव राजपुरचिब निवासी गैंगस्टर करनदीप केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में बंद है। पेट में तकलीफ होने पर उसे गत 28 दिसंबर को सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया।
गैंगस्टर की निगरानी के लिए जेल वार्डन अर्शदीप सिंह, बलविंदर सिंह व अमित शर्मा तैनात थे। बुधवार रात गैंगस्टर को अकेले कमरे में छोड़कर तीनों वार्डन घूमने चले गए। लापरवाही की हद इतनी कि अपनी गोलियों से भरी इंसास राइफल भी गैंगस्टर के पास छोड़ गए। कुछ देर बाद गैंगस्टर से मिलने उसके तीन साथी जशनप्रीत सिंह निवासी गांव रसूलपुर, तरनप्रीत सिंह निवासी नूरदी अड्डा व गुरजतिंदर सिंह निवासी नूरदी अड्डा आए।  सभी राइफल के साथ मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे। थाना सिटी के एएसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह एएसआई सुखदेव सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार व बलविंदर सिंह के साथ अचानक चेकिंग के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। जिस कमरे में गैंगस्टर भर्ती था, वहां कोई वार्डन नहीं दिखा। गैंगस्टर व उसके साथी राइफल के साथ मोबाइल पर वीडियो बना रहे थे। उन्होंने तुरंत राइफल कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया।
इस पर एसपी (आई) अजयराज सिंह, डीएसपी कमलमीत सिंह रंधावा व थाना सिटी प्रभारी हरप्रीत सिंह विर्क मौके पर पहुंचे। एसपी अजयराज सिंह ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही पर तीनों वार्डनों के साथ ही गैंगस्टर व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  जेल वार्डन बलविंदर सिंह व अमित शर्मा फरार हैं। वार्डन अर्शदीप सिंह व गैंगस्टर के तीन साथियों से पूछताछ की जा रही है। गैंगस्टर को फिर जेल भेज दिया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

नंगल चुनाव से पहले चर्चा में थी जो भर्तिया :उस पंजाब विधानसभा भर्ती घोटाले की होगी जांच : स्पीकर संधवां द्वारा करवाई जाएगी जांच

चंडीगढ़ :  पंजाब विधानसभा में हुई भर्ती घोटाले के मामले की जांच अब पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा करवाई जाएगी।  इस संबंधी कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने चुनाव दौरान और चुनाव...
article-image
पंजाब

कांग्रेस के 3 पूर्व नेताओं को ‘वाई’ श्रेणी की केंद्र सरकार ने करवाई वीआईपी सुरक्षा मुहैया : 2 भाजपा में शामिल हो चुके

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के 3 पूर्व नेताओं को केंद्र सरकार ने ‘वाई’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराई है जिसके तहत इनकी सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों के कमांडो तैनात रहेंगे। सूत्रों ने वीरवार को...
article-image
पंजाब

अरशदीप प्रथम, खालसा कालेज में बीकाम पहले समैस्टर के नतीजों में

गढ़शंकर: स्थानीय बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज का पंजाब युनिवर्सिटी दुारा घोषित बीबाम के समैसटर पहले का कालेज का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने बताया कि...
article-image
पंजाब

डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी  ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठकें

गढ़शंकर, 27 जून: गढ़शंकर हलके से विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने पंजाब मंडी बोर्ड, पंचायत विभाग, खाद्य आपूर्ति, पानी और जनस्वास्थ्य समेत हलके से संबंधित विभिन्न विभागों के...
Translate »
error: Content is protected !!