चौहाल : होशियारपुर के चौहाल में स्थित जेसीटी फैक्ट्री को प्रबंधकों द्वारा बंद किए जाने के विरोध में फैक्ट्री में काम करने वाले वर्करों ने परिवार सहित किया रोष प्रदर्शन। भरवाई रोड चिंतपूर्णी हाईवे जाने वाला रास्ता है जाम करके वर्करों ने जताया रोष और प्रबंधकों पर भविष्य अंधकार में डूबोने के लगाए आरोप। वर्करों ने दी जानकारी। कहा, जीवन के अहम साल फैक्ट्री को देकर सींचा था और प्रबंधकों ने उनके व उनके बच्चों के साथ किया खिलवाड़। सरकार और जिला प्रशासन से लगाई मदद की गुहार।
वर्करों ने परिवार सहित किया रोष प्रदर्शन, प्रबंधकों पर भविष्य अंधकार में डूबोने के लगाए आरोप : जेसीटी फैक्ट्री को प्रबंधकों द्वारा बंद किए जाने के विरोध में
Aug 31, 2023