वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार सबका साथ सबका एजैंडे पर हर वर्ग के कल्याण को दे रही महत्व: रामकुमार

by

पालकवाह हाई स्कूल के चार कमरों का लोकार्पण अवसर पर बोले राज्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष
ऊना : राज्य उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष रामकुमार ने आज हरोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत हाई स्कूल पालकवाह में 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित 4 कमरों का लाकार्पण किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए रामकुमार ने कहा कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास के एजैंडे पर हर वर्ग के कल्याण को महत्व दे रही है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पूरा-पूरा पहंुचे, सीधा पात्र के बैंक खाते में भेजना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि हरोली हल्के की जनता को भी इन योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना निश्चित बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां पूरा विश्व आर्थिक रूप से प्रभावित है, वहीं इस हलके के विकास के लिए राज्य की जयराम सरकार ने कोई कमी नहीं रखी है। उन्होंने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू में 110 करोड़ रुपए की लागत से फूड पार्क का निर्माण किया गया है, जबकि साढे़ सात करोड़ की लागत से पंडोगा में आईटीआई के भवन का निर्माणकार्य प्रगति पर है। 35 करोड़ रुपए की राशि से घालूवाल से पंडोगा व 30 करोड़ रुपये से एनएच-503ए झलेड़ा-घालुवाल सडक का उन्नयन और सुधारीकरण किया गया है जबकि ऊना-जैजों सड़क के लिए 25 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा 9.21 करोड़ रुपये से पुरानी सलोह-भदोड़ी सडक का स्तरोन्यन कार्य भी शीघ्र आरंभ हो जाएगा।
रामकुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा हरोली विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति मिशन के तहत 29.70 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं तथा 1.25 करोड़ रुपये से बाथू-बाथड़ी कॉरीडोर क्लस्टर क्षेत्र में जलापूर्ति योजना स्थापित की जा रही है। हरोली में विद्युत विभाग का नया मंडल खोला गया है जबकि 4.68 करोड़ रुपये से गोंदपुर में 33 केवी विद्युत उप-केन्द्र स्थापित करके क्षेत्र की कम वोल्टेज की समस्या का समाधान किया गया। 2.87 करोड़ रुपए बाथू-बाथड़ी इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर व्यय किया गया है। बीटन में गौसदन खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 3.50 करोड़ रुपये से दुलैहड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्मित किया गया।
उन्होंने लोगों से कोरोना सुरक्षा नियमों की अनुपालना बनाए रखने की भी अपील की।
इस अवसर पर कर्मपुर ग्राम पंचायत प्रधान दिलबाग, उपप्रधान डाॅ. रमेश, स्थानीय स्कूल के मुख्याध्यापक रविन्द्र धीमान, पूर्व प्रधान ओम कुमार, कुशल तथा देसराज के अलावा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सुक्खू का ऐलान “जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे बिके हुए विधायक” : धर्मशाला का तो 14 महीने में ही राजनीतिक मंडी में बिक गया

जांच पूरी होने के बाद बड़े खुलासे होंगे, कोई भू माफिया, नशा माफिया तो कोई खनन माफिया बन गया लोकसभा उम्मीदवार आनंद शर्मा के नामांकन व रैली में शामिल हुए ठाकुर सुखविंदर सिंह एएम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए 9-10 नवंबर को विशेष अभियान दिवस: डीसी हेमराज बैरवा

काँगड़ा के समस्त शिक्षण संस्थानों में 13 नवंबर को हेल्पडेस्क होंगे स्थापित एएम नाथ। शिमला : धर्मशाला, 07 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोग आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर अवश्य करवाएं लिंक : आधार पंजीकरण और अपडेशन की परिपूर्णता के लिए उठाए जाएं आवश्यक कदम – उपायुक्त अपूर्व देवगन

चंबा, 28 जून : उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त अपूर्व...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मां ज्वाला के चरणों में पंजाब के श्रद्धालु ने 53 ग्राम सोने का छत्र किया अर्पित

जवालामुखी : शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्र के दौरान पंजाब के बठिंडा निवासी श्रद्धालु ने बरसों पुरानी मनोकामना पूरी होने पर माता ज्वाला के चरणों में 53 ग्राम सोने का भव्य छत्र अर्पित किया।...
Translate »
error: Content is protected !!