वार्ड नंबर-4 से बड़ी संख्या में वार्ड वासियों ने कांग्रेस का दामन थामा

by
होशियारपुर :  वार्ड नंबर-4 से कांग्रेस नेता अशोक मेहरा की प्रेरणा से बड़ी संख्या में वार्ड वासियों ने कांग्रेस का दामन थामा। प्रवीण अरोड़ा की अगुवाई में बड़ी संख्या में अमित अरोड़ा, प्रवीण अरोड़ा, उमेश शर्मा, एस.के. डडवाल, अनिल वर्मा, हर्ष मनी, रणजीत राणा, बोसाल जी, जरनैल सिंह, ज्योति, प्रीति, बबिता आदि कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर प्रवीन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा राज्य को विकसित करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं वह सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा शहर को राज्य में नंबर-1 पर लाने के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं उससे प्रभावित होकर कांग्रेस की तरफ उनका झुकाव हुआ है और इसी के चलते कांग्रेस की नीतियों और अशोक मेहरा की प्रेरणा से वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार व्यक्तिगत तौर पर लोगों से जुड़ी हुई है तथा जमीनी स्तर पर अपनी दूरअंदेशी सोच को लेकर चलते हुए काम कर रही है। इसी दौरान उन्होंने किसानों के हक में बोलते हुए कहा कि हमारी पंजाब सरकार ने किसानों के हक में खड़े होकर साबित कर दिया है कि कांग्रेस सरकार गरीब, मजदूर व आम जनता के पक्ष में है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने बड़ी संख्या में कांग्रेस में शआमिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया और आश्वास्त किया कि पार्टी में उन्हें बनता मान-सम्मान दिया जाएगा। वहीं, शामिल कार्यकर्ताओं ने भी श्री अरोड़ा को भरोसा दिया कि वह पार्टी की मजबूती के लिए जिले में बहतरीन कार्य करेंगे। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, ब्लाक प्रधान अर्बन मुकेश डाबर, रणजीत चौधरी पूर्व पार्षद, सुदर्शन धीर पूर्व पार्षद, सुरेश कुमार पूर्व पार्षद, रवि मेहन, पवन जिंदल, विक्रांत चौधरी आदि उपस्थित थे।

You may also like

पंजाब

ददियाल के चारों और की सडक़ पंद्रह अप्रैल से पहले बनाई जाएगी: सरिता

गढ़शंकर: गांव ददियाल में बाटर सप्लाई व सीव्रेज र्बोड की डायरेकटर पंजाब सरिता शर्मा ने अधिकारियों के साथ पहुंच कर गांव के चारों और की सडक़ शीध्र बनाने का अश्वासन दिया। इस दौरान बाबा...
पंजाब

पंजाबी गायक जैसमीन सैंडलस को जान से मारने की धमकी : धमकी देने वाले ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का आदमी हूँ

चंडीगढ़ : मशहूर पंजाबी गायक जैसमीन सैंडलस को जान से मारने की धमकी दी गई है। जैसमीन शनिवार को ही दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में लाइव कार्यक्रम करने के लिए आई है।...
पंजाब

AK-47 से खुद को थाने के मुंशी ने मारी गोली – मौत

बठिंडा : थाना सदर रामपुरा में मालखाना के मुंशी सुखपाल सिंह ने AK-47 बंदूक से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद मुंशी को तुरंत अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा उपचार के...
article-image
पंजाब

जिले के 25 किसानों को किसानों को सब्जियों की नर्सरी उगाने व पैदावार की ट्रेनिंग के लिए किया गया रवाना

होशियारपुर, 21 जनवरी: मुख्य कृषि अधिकारी डा. विनय कुमार ने आज आत्मा स्कीम के अंतर्गत जिले के 25 किसानों की बस को सैंटर आफ एक्सीलेंस(सब्जियां) करतारपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेनिंग...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!