राणा के.पी संबोधन करते हुए साथ में अन्य लोग।

वार्ड 6 की चुनावी सभा को देख लोग कह रहे थे के चुनाव पार्षद का पर माहौल किसी बड़े चुनाव की चुनाव सभाजैसा ,सुखचैन कमांडो के हक में रखी चुनाव सभा ने धारा रैली का रूप

by

सात फुट ऊची और तकरीबन 12 फुट चौड़ी स्टेज पर से स्पीकर राणा के.पी के संबोधन को जनसभा  में  उपस्थित हजारों लोगो ने सुना और सुखचैन कमांडो के लिए मांगे वोट

समागम में बैठे लोग।
समागम में बैठे लोग।

सतलुज ब्यास टाइमस
राणा के भाषण दौरान राणा केपी सिंह जिंदाबाद के जमकर लगे नारे
नंगल-नंगल में कौंसिल चुनाव में चुनाव प्रचार चर्म पर पुहंच चुका है तो  विधान सभा स्पीकर राणा के.पी वार्ड वार्ड में जाकर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहें है। स्पीकर राणा केपी सिंह को  सुनने के लिए लोग आप मुहारे पहुंच रहें है। ऐसा नही है के जिस वार्ड की चुनाव सभा है उसी वार्ड के लोग सभा में पहुंच रहे तो राणा केपी सिंह नंगल में मुकावला एकतर्फा करते दिखाई दे रहे है।।  स्पीकर राणा केपी सिंह कभी मजाकिआ अंदाज में तो कभी सख्त लहजे में विरोधियों पर जम कर परहार कर रहें है। राजनीतिक माहिरों का मानना है के स्पीकर जिस वार्ड में चुनाव सभा करतें है। उस वार्ड में कांग्रेसी प्रत्याशी की लहर बदल जाती है ।
वार्ड 6 में सुखचैन कमांडो के हक में रखी चुनाव सभा ने धारा रैली का रूप
वार्ड 6 में कांग्रेस प्रत्याशी सुखचैन कमांडो के हक में रखी चुनाव सभा को लेकर हर तरफ चर्चाए हो रहीं है। समागम के मुख्यतिथी व अन्य मुख्य लोगों के लिए जो मंच बनाया गया था। वह किसी बड़ी रैली के होने की तरफ इशारा कर रहा था। समागम में उपस्थित लोगों की भीड़ हजारों की तादात में थी। सात फुट ऊचा और 12 फिट चौड़ा मंच बनाया गया था। मंच के सामने लोगों की भीड़ थी। लोगों की भीड़ और मंच की व्यवस्था देख लोग कह रहे थे के चुनाव पार्षद का है पर हालात  किसी बड़े चुनाव की चुनाव  सभा के लग रहें हैं। जब राणा संबोधन करने के लिए उठे तो नीचे बैठी जनता ने नारों और तालिओं से स्पीकर राणा केपी सिंह का अभिवादन किया।
रविवार को स्पीकर राणा केपी सिंह ने वार्ड 6 के कांग्रेसी प्रत्याशी सुखचैन कमांडो के हक में चुनाव सभा की। इस दौरान पहले सुखचैन कमांडो ने स्पीकर समेत आए अन्य लोगों का स्वागत किया। सुखचैन ने स्पीकर राणा केपी सिंह द्वारा उसे दिए जाते सम्मान का व्यख्यान किया। सुखचैन कमांडो ने कहा मैंं जो भी वार्ड का काम स्पीकर साहिब को कहता हूं। वह झट से कर देंते है। सुखचैन ने वार्ड की मौजूदा दशा के चिंता व्यक्त की। वार्ड में बड़ी बेरुजगारी के लिए विरोधियों को जिम्मेबार ठहराया। सुखचैन कमांडो ने अपने विरोधियों पर और भी आरोप लगाए। जब कमांडो आरोप लगा रहे थे तो पंडाल में बैठे सभी लोग सुखचैन कमांडो की बातों का सर्मथन करते नजर आ रहे थे।
स्पीकर ने टिक्ट बांटने को लेकर जब विरोधियों पर कसे तंज तो पंडाल में बैठे लोगों ने खूब लगाए ठहाके
वार्ड 6 की चुनाव सभा में स्पीकर राणा के.पी ने संबोधन में कहा के मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं। पर राजनीतिक ज्योतिष का माहिर हूं। जिसके अनुसार में एक भविष्यवाणी करता हूं के सुखचैन कमांडो आने वाले समय में वार्ड 6 समेत विरादरी के अन्य लोगों की आवाज बनेगा। सुखचैन कमांडो के सामने जो विरोधी है। उनके बारे में वार्ड के लोग भलीभांत जानतें है। जो हमारे विरोधी हैं उनकी सोच है के 19 के 19 वार्डो की टिक्टे उनके परिवार में आ जाएं। वह नही चाहते के विरादरी से कोई और उनके जैसा नेता बने। वह नही चाहते के वार्ड के लोग अपने हकों प्रति जागरुक हों। स्पीकर राणा के.पी ने कहा के सुखचैन कमांडो को मेरा पूरा स्पोर्ट रहेगा। वह आपके सभी काम करवाएगा। आप उसे जिता कर कौंसिल में भेंजे। फिर वार्ड के विकास की चिंता मेरी और सुखचैन को होगी। इस  मौके पर राकेश नैयर,रामेश गुलाटी,अश्वनी कुमार,प्रताप सैणी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

LBW नहीं, अब बोल्ड करना पड़ेगा : हरियाणा की पिच पर ‘अंपायर’ ने कर दिया कांग्रेस के साथ खेल : योगेंद्र यादव

चंडीगढ़  : हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लगातार तीसरी बार मिली जीत से कांग्रेस की उम्मीदें धराशायी हो गई हैं. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने इस नतीजे को लेकर एक्स पर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ईडी का बड़ा एक्शन : 26 लग्जरी गाड़ियां, 178.12 करोड़ की संपत्ति जब्त – 6 अचल संपत्तियों, 73 बैंक खातों में बैंक बैलेंस और 26 लक्जरी वाहनों को अस्थायी रूप से कुर्क

जालंधर :  शहर में व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड, बिग बॉय टॉयज समेत अन्य के खिलाफ जालंधर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट टीम ने एक्शन लिया है। जानकारी के अनुसार जांच में पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत...
article-image
पंजाब

EO Dasuya Kamaljinder Singh Appeals

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha /July 28 :  In a conversation with senior journalist Sanjiv Kumar, Executive Officer (EO) of Municipal Council Dasuya, Kamaljinder Singh, issued an important appeal to the residents and commercial property owners of...
पंजाब

धारदार कुल्हाड़ी से मां के सिर ओर गर्दन पर किए वार : कलयुगी बेटे ने मां पर किया कातिलाना हमला

मुकेरियां – एक रूह कांपा देने वाली वारदात हुई है! जहां एक कलयुगी बेटा अपनी ही मां के लिए जल्लाद बन गया.उसने अपनी मां की धारदार कुल्हाड़ी से सिर ओर गर्दन पर वार किए।...
Translate »
error: Content is protected !!