विकसित भारत संकल्प यात्रा के नाम पर गुमराह कर रही है भाजपा: इंद्र दत्त लखनपाल

by
बड़सर 01 जनवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार और सरकारी स्कूलों की कायाकल्प के लिए बहुत ही प्रभावी कदम उठाए हैं। आने वाले समय में इनके अच्छे परिणाम आएंगे।
इंद्र दत्त लखनपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा एक बार फिर भगवान राम के नाम केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की आड़ में भी लोगों को गुमराह किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि मोदी सरकार 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने और वर्ष 2022 तक सभी देशवासियों को पक्का मकान देने और अन्य बड़े-बड़े वायदों के कारण सत्ता में आई थी, लेकिन इनमें से कोई भी वायदा आज तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मकान निर्माण के लिए केवल डेढ़ लाख रुपये दे रही है, जबकि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा में तबाह हुए मकानों के पुनर्निर्माण के लिए 7-7 लाख रुपये का प्रावधान किया है। प्रदेश सरकार का यह आपने आपमें ऐतिहासिक है।
इंद्र दत्त लखनपाल ने समारोह के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर बहुत ही प्रभावशाली ढंग से अपने विचार रखने वाले तीन विद्यार्थियों महक, मोहित और आरव शर्मा को विशेष रूप से पुरस्कृत करते हुए 500-500 रुपये की राशि प्रदान की। उन्होंने स्कूल को अपनी ओर से 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
इससे पहले प्रधानाचार्य बलवीर सिंह ने मुख्य अतिथि, अन्य गणमान्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में उषा लखनपाल, ग्राम पंचायत कलवाल की प्रधान रीना देवी, उपप्रधान विजय ढटवालिया, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव विपन ढटवालिया, बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के न्यासी रोशन लाल, समर सांगर, कृष्ण चंद, पूर्व बीडीसी सदस्य आशा देवी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

50 हजार का जुर्माना हाईकोर्ट ने विधानसभा पर लगाया

एएम नाथ।  शिमला :   हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने विधानसभा पर जाली दस्तावेजों के आधार पर नियुक्त कर्मचारी के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई न करने पर 50,000 रुपए की कॉस्ट लगाई। जस्टिस ज्योत्स्ना रिवाल दुआ...
हिमाचल प्रदेश

एक साल-पांच काम कार्यक्रम को प्राथमिकता दें खंड विकास अधिकारीः डीसी राघव शर्मा

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभागों की समीक्षा बैठक में बोले राघव शर्मा ऊना (18 फरवरी)- उपायुक्त राघव शर्मा ने सभी खंड विकास अधिकारियों को एक साल-पांच काम कार्यक्रम को प्राथमिकता देने के निर्देश...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मैं चाहती हूं कि गांव से मेरी एक बहन निकले जो मेरे रेसलिंग के सारे रिकॉर्ड को तोड़े : ओलिंपिक मेडल का घाव बहुत गहरा, उबरने में समय लगेगा – विनेश फोगाट

नई दिल्ली : कुश्ती के फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित होने वाली स्टार पहलवान विनेश फोगाट शनिवार की सुबह भारत लौट चुकी हैं। उनके स्वागत में हजारों की संख्या में फैंस दिल्ली एयरपोर्ट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शांति व भाईचारा हिमाचल प्रदेश के विकास का आधारः सतपाल सिंह सत्ती पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंति दिवस पर ऊना में 6 स्थानों पर आयोजित किया गया समारोह शिमला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का दिखाया गया सीधा प्रसारण

ऊना (25 जनवरी)- पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंति के उपलक्ष्य पर 25 जनवरी को जिला ऊना में छह स्थानों पर शिमला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसे लोगों ने...
error: Content is protected !!