विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर हमला बोला : कंगना से पूछा है कि आपदा के समय कहां थीं

by

एएम नाथ।   मंडी  : हिमाचल प्रदेश मंडी लोकसभा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर हमला बोला है। उन्होंने कंगना से पूछा है कि आपदा के समय मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कहां थीं?उन्होंने लोगों की सहायता के लिए क्या किया? इसका जवाब देते हुए, उन्होंने खुद कहा, ‘कंगना उस समय भी अलग-अलग वेशभूषा में मॉडलिंग कर रही थीं।

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने आरएसएस से यह स्पष्ट करने को कहा है कि जब खानपान को लेकर देश भर में बहस छिड़ हुई थी, उस बीजेपी प्रत्याशी का बयान क्या था? संघ ये भी बताए कि वो कंगना का समर्थन करते हैं या नहीं। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, ‘कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के बारे में कुछ भी पता नहीं है। वह उलजुलूल बातें कर रही हैं. वह पहले हिमाचल का इतिहास पढ़ लें। विक्रमदित्य ने कंगना को सेरी मंच पर हिमाचल के मुद्दों और अपने विजन को लेकर उनसे खुली बहस करने की चुनौती भी दी है।

‘कंगना पर लगाए इन्हें अपमानित करने का आरोप’ :   ​कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह का दावा है कि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में सिर्फ राज्य का विकास किया। धर्मांतरण पर कानून बनाए और सबसे पहले हिमाचल में कांग्रेस ने 2005 में उसे लागू किया। उन्होंने साल 2014 में भारत के आजाद होने की बात कर स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने का आरोप भी कंगना पर लगाया है।

दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर किया काम :  हिमाचल प्रदेश में अभी तक कांग्रेस ने ही काम किया है।  उन्होंने कहा कि 15 महीने में 3500 करोड़ के सड़कों के काम चल रहे हैं।  इसमें केंद्र सरकार का सहयोग भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हमने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर काम किया है , आगे भी करते रहेंगे।

मंडी को बनाएंगे स्मार्ट सिटी :   पीडब्लूडी मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी ने विक्रमादितय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार की मंडी शहर को स्मार्ट सिटी में बदलने की योजना है।  जिस के लिए 800 करोड़ का प्लान बनाया जाएगा। इसके साथ मंडी में नया कंक्रीट जंगल (शिव धाम) की जगह, इसे छोटी काशी के रूप में विकसित करने की योजना है। पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि भूजोत टनल को बनाने की बात सब करते हैं।  बीजेपी के सांसद भी इस पर राजनीति करते रहे, लेकिन मेरा मकसद भूजोत और जलोड़ी जोत की टनल बनाकर उसे दुर्गम क्षेत्रों से जोड़कर पर्यटन को बढ़ाने का प्रयास करना है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

परख-राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के अंतर्गत राज्य नोडल अधिकारी एवं उपनिदेशक शिक्षा ने जांची तैयारियां

एएम नाथ। चंबा :  परख-राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के अंतर्गत ज़िला के विभिन्न स्कूलों में  तैयारियों के निरीक्षण को लेकर आज  राज्य नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया एवं  उपनिदेशक शिक्षा-निरीक्षण   भाग सिंह ठाकुर  ने विभिन्न स्कूलों का...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी भयानक आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

प्रयागराज – महाकुंभ में एक बार इस बार आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में लगी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं। जानकारी के...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

श्रद्धालुओं से भरा टाटा 407 अनियंत्रित होकर गांव कोट व शाहपुर की पहाड़ी में पलटा : 20 श्रद्धालू गंभीर घायल सिवल अस्पताल में भर्ती, सभी पटियाला किए रैफर

गढ़शंकर ।  गढ़शंकर नंगल रोड़ पर कोट व शाहपुर की पहाड़ी में श्रद्धालुओं को ले जा रहा टाटा 407 के अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे वीस से ज्यादा श्रद्धालू गंभीर घायल हो गए। जिन्हें...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

जमकर बहस : मांग पत्र सौंपने पहुंचे बीत कमेटी के सदस्यों और डिप्टी स्पीकर के बीच जमकर बहस हुई

19 जनवरी को गुरुवार को झुंगिया में एक वजे फूंका जाएगा डिप्टी स्पीकर का पुतला बीत भलाई कमेटी की अगुवाई में लोगो ने लगाया पांच घंटे ट्रैफिक जाम गढ़शंकर – बीत भलाई कमेटी द्वारा...
Translate »
error: Content is protected !!