सत्यम गौतम पांच अगस्त 2023 को न्यूजीलैंड अपनी बहन को मिलने गया था। सत्यम गौतम का जीजा वहां पर न्यूजीलैंड पुलिस में प्रिजन आफिसर के पद पर तैनात है। सत्यम गौतम अपने जीजे के साथ वहां पर जेल में गया तेा जेल अधिकारी ने सत्यम गौतम की बाडी फिटनेस से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सत्यम से कहा कि आप पुलिस में नौकरी के लिए आवेदन करें। जिसके बाद जीजा के कहने पर सत्यम ने न्यूजीलैंड पुलिस में नौकरी के लिए आवेदन कर दिया। जिसके बाद सत्यम रिटन टैस्ट, फिजीकल टैस्ट पास कर लिए। इसके बाद हुए मैडीकल टैस्ट में भी टोटल फिट आने के साथ साथ मैडीकल टैस्ट में सत्यम की मैडीकल रिर्पोट में वेजीटेरियन अल्कोहल फ्री बाडी का परिणाम आया। जिसके बाद न्यूजीलैंड पुलिस ने सत्यम को पांच साल का वर्क वीजा दे दिया और वलकेरिया प्रिजन ते आवारमुटु के परिसर में आयोजित समारोह में कोरेकशन आफिसर एंड ग्रेजूएटिड की डिग्री प्रदान की गई। इस दौरान उनके साथ सत्यम के जीजा अक्षय कुमार,बहन अंकिता गौतम, ताया अविनाश राय और ताई नीलम रानी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पहली बार हुया कि विजटर वीजा पर गया युवक वहां पर पुलिस में आफिसर के पद पर भर्ती हो गया।
सैला खुर्द के परवेश गुप्ता, जीवन प्रकाश, सुरिंद्र अग्रवाल, रंजीत कुमार, पंकज सहदेव, करण राणा, दविंद्र राणा, राकेश बब्बू, दिनेश कुमार, अनिल गुप्ता, मखन सिंह और आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय ने सत्यम गौतम और उसके परिवार को वधाई देते हुए कहा कि इलाके के लिए यह गौरव की बात है।