विजिलेंस के डीआईजी जी शिवा कुमार ने एसआईटी सदस्यों से ली फीडबैक: करीब 30 विभिन्न पोस्ट कोड के पेपर लीक मामले में 5 अलग-अलग एफआईआर दर्ज हो चुकी, एसआईटी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी

by

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (भंग हो चुके) से करीब 30 विभिन्न पोस्ट कोड के पेपर लीक हुए हैं। जिम्मे कला अध्यापक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर, जूनियर ऑडिटर और जेओए आईटी समेत 6 पोस्ट कोड में 5 अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर एसआईटी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके इलावा तीन अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज करने के लिए सरकार से स्वीकृति मांगी गई है।
इसमें पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी और पोस्ट कोड 970 जेई सिविल और एक अन्य पोस्ट कोड शामिल है। 19 अन्य विभिन्न पोस्ट कोड में गड़बड़ी के मामलों की भी जांच चल रही है। विजिलेंस के डीआईजी जी शिवा कुमार ने हमीरपुर पहुंचकर एसआईटी सदस्यों से फीडबैक ली। डीआईजी ने बताया कि चयन आयोग के कुछ मामलों में अब सरकार से भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम, 1988 की धारा 17-ए में अनुमति ली जाएगी। उसके बाद एफआईआर दर्ज होगी।
भंग हो चुके आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर के खिलाफ पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी मामले में एफआईआर हुई है। इस मामले में एसआईटी हमीरपुर कोर्ट में चालान पेश कर चुकी है। पूर्व सचिव को कई बार पूछताछ के लिए विजिलेंस थाना बुलाया गया है। अभी तक पांच विभिन्न एफआईआर में 15 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। सचिव पद पर रहते डॉ. जितेंद्र कंवर के पास आयोग के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी थी। वह विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में कस्टोडियन रहे हैं। विजिलेंस हेडक्वार्टर में अभी और शिकायतें मिली हैं। हाल ही में तीन की अनुमति मिल गई है। तीन अन्य पोस्ट कोड में एफआईआर के लिए सरकार के पास मामले लंबित हैं।
एसआईटी ने शनिवार को कंप्यूटर ऑपरेटर पेपर लीक मामले में दलाल सोहन लाल और जेओए आईटी भर्ती की ओएमआर शीट्स से छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार चयन आयोग के चपरासी किशोरी लाल को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया। दोनों को 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शुक्रवार को चयन आयोग के चपरासी मदन लाल, बेटा विशाल चौधरी और भतीजा दिनेश कुमार, उमा आजाद का बेटा निखिल, नितिन और सुनीता देवी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा था। अब ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपी रवि कुमार ही पुलिस रिमांड पर है। शेष सभी न्यायिक हिरासत में हैं। चार अप्रैल को उमा आजाद, उसके बेटे संजीव कुमार की आवाज के सैंपल मामले में सुनवाई होगी। मुख्य आरोपी उमा आजाद को 6 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड खत्म होने पर आरोपी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पाठशाला (कन्या) भंगरोटू की छात्राओं को देई कार्यक्रम के तहत करवाया मेडिकल कालेज नेरचौक का एक्सपोजर विजिट

मंडी 5 दिसंबर: बाल विकास परियोजना सदर के पर्यवेक्षक वृत्त नेरचौक द्वारा मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) भंगरोटू की बारहवीं कक्षा की विज्ञान विषय की छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फल एवं सब्जियों से विभिन्न उत्पाद तैयार करने की ली ट्रेनिंग : डॉ संजीव नरियाल, बागवानी विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण का संचालन किया

धर्मशाला, 25 अगस्त। बागवानी विभाग के फल विधायन केंद्र नगरोटा बगवां, जिला कांगड़ा में डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर के अंतिम वर्ष के 12 विद्यार्थियों को 04 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक 21 दिन का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कुलदीप सिंह पठानिया ने किया डोबाला डंगा- छम्बर सम्पर्क सड़क का शिलान्यास : तुणूहट्टी- रोणी संपर्क मार्ग पर बस सेवा का परिचालन होगा शुरू, पेयजल आपूर्ति के लिए व्यय होंगे 24 लाख – पठानिया

एएम नाथ। चंबा (तुणूहट्टी) :   हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज पंजाब राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र कटोरी बंगला के डोबाला डंगा से छम्बर गांव तक सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया। कुलदीप...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार ‘एग्रो टूरिज्म’ के विकास पर करेगी काम, पर्यटन से जुड़ेंगे कृषि विश्वविद्यालय के केंद्र – आर.एस. बाली*

पालमपुर, 13 जून। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अनुसंधान केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्रों को...
Translate »
error: Content is protected !!