बठिंडा : विदेशी छात्र पर हमला हुआ है। हमलावरों ने छात्र को बुरी तरह से मारा है। बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित गुरु काशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्र जिवेया लिरोय के साथ कुछ युवाओं ने बुरी तरह मारपीट की और उसे अधमरा कर आरोपी फरार हो गए।
घायल छात्र को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मारपीट में घायल हुआ छात्र जिवेया लिरोय जिम्बाब्वे का रहने वाला है। वह गुरु काशी यूनिवर्सिटी रेडियोलॉजी और इमेजिंग टेक्नोलॉजी में विज्ञान स्नातक (बी.एससी रिट) की पढ़ाई कर रहा है। घायल छात्र की पहचान उसके यूनिवर्सिटी के आईडी कार्ड से हुई है। हमलावरों ने उसपर हमला कर बुरी तरह घायल किया है। छात्र के नाक- मुंह से खून बह रहा था। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जिवेया लिरोय बुधवार को अपने अन्य साथियों के साथ यूनिर्वसिटी के नजदीक था, तभी कार पर आए युवकों ने उस पर लोहे की रॉड एवं अन्य हथियारों से हमला कर दिया। मौके पर एकत्र लोगों के अनुसार हमलावरों ने विदेशी युवक के साथ बूरी तरह मारपीट की और उसे अधमरा करके मौके से फरार हो गए। लोगों ने बताया कि जब ज्यादा गिनती में लोग एकत्र हुए तो हमलावर अपनी गाड़ी एवं लोहे की रॉड छोड़कर फरार हो गए थे। घायल विदेशी छात्र को लोगों ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।
थाना तलवंडी साबो के इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह का कहना था कि वो पीड़ित एवं उसके साथियों के बयान दर्ज कर रहे हैं। घटना की पूरी जांच करने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। प्राथमिक पुलिस जांच में पीड़ित युवक के साथियों ने बताया कि पिछले समय के दौरान यूनिर्वसिटी के सुरक्षा कर्मी के साथ पीड़ित युवक की किसी बात को लेकर बहस हुई थी। उन्होंने संदेह जाहिर किया है कि शायद सुरक्षा कर्मी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उनके दोस्त पर हमला किया गया हो।
