विदेश भेजने का झांसा देकर 42 लाख ठगी : महिला सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज 

by

विदेश भेजने का झांसा देकर 42 लाख ठगने के आरोप में तीन खिलाफ मामला दर्ज

सवेरा न्यूज़/रमा
गढ़शंकर, 2 सितंबर:  विदेश भेजने का झांसा देकर एक परिवार से 42 लाख रुआ ठगने के आरोप में गढशंकर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
    पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अमरीक सिंह पुत्र वतन सिंह निवासी गांव कुकड़ मजारा थाना गढ़शंकर ने बताया कि मेरे दोनों बेटे तथा पुत्रवधू ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते थे। उसने अपने दोस्त संदीप सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी गढ़शंकर से बात की तो उसने बताया कि उनका पड़ोसी संजीव कुमार पुत्र राज कुमार तथा उसकी पत्नी मेघा एजंटी का काम करते हैं। वह अक्टूबर 2024 में अपने दोस्त संदीप को साथ लेकर आरोपी एजेंट तथा उसकी पत्नी को घर मिले और बातचीत की। एजेंट संजीव कुमार ने आश्वासन दिया कि वह कानूनी तौर पर उसके बच्चों को ऑस्ट्रेलिया भेज कर एंट्री करवा देगा। इसके बदले उन्होंने पीड़ित परिवार से 54 लाख रुपए की मांग की और उनका सौदा 50 लख रुपए में तय हो गया। इस आ आरोपी ने सभी बच्चों के पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज देने तथा 50 लाख की पेमेंट से 12 लख रुपए एडवांस मांगे। उन्होंने  16 नवंबर 2024 को और 29 नवंबर 2024 को उनके खातों में पैसे डाल दिये और दोनों को 4.50  लाख रुपए नकद दोस्त संदीप के हाजिरी में भी उनके घर दिए। आरोपी संजीव कुमार ने तथा उसकी पत्नी मेघा ने 12 लख रुपए उनसे एडवांस पेमेंट लेने के पश्चात कहा कि 30 लाख रुपए हरदीप सिंह पेलिया तथा उसके लड़के आशु दोनों के सामने उन्होंने 16 जनवरी 2025 को उसके घर पहुंचा दिए जो उनके साथ ही बतौर एजेंट काम करता है। शेष 8 लाख रुपये बच्चे ऑस्ट्रेलिया पहुंचाने पर देने को कहा। पीड़ित अमरीक सिंह ने बताया के 16 जनवरी 25 को 30 लाख रुपए नगद संजीव कुमार के कहने मुताबिक हरदीप सिंह पेलिया तथा आशु को उनके घर जाकर अपने दोस्त संदीप की उपस्थिति में दिए जहां संजीव कुमार एजेंट भी उपस्थित था, तो उसने पैसे गिनने तथा पेमेंट की बातचीत करते की वीडियो बनाई जो सबूत के रूप में जरूरत पड़ने पर पेश करने की बात की। इस प्रकार आरोपियों ने प्लानिंग अनुसार उनसे 42 लाख रुपए ऑस्ट्रेलिया कानूनी तौर से भेजने का झांसा देकर वसूल कर लिए। आरोपियों ने उनके बच्चों को ऑस्ट्रेलिया की टिकट व वीजा दिखा कर 15 जनवरी 2025 को बुला लिया किंतु उसने बच्चों को ऑस्ट्रेलिया भेजने की बजाय थाईलैंड भेज दिया और वहां कुछ दिन होटल में रखने के पश्चात बेंगलुरु होटल में रखा फिर दिल्ली शिफ्ट कर दिया। बाद में पता लगा कि टिकटें और ऑस्ट्रेलिया का वीजा फर्जी थे। ऑस्ट्रेलिया का कोई वीजा या टिकट नहीं थी। इस तरह सभी आरोपियों ने हमसलाह होकर फर्जी कागज तैयार कर ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर उससे 42 लाख की ठगी की, जिसका प्रबंध उसने अपनी जमीन बेचकर तथा फसल की आमदन से किया था। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एसएसपी होशियारपुर द्वारा तफतीश कर थाना पुलिस गक को फॉरवर्ड कर मामला  दर्ज करने तथा तफतीश करने के हुमन पर कार्रवाई करते हुए गढ़शंकर पुलिस द्वारा आरोपी संजीव कुमार पुत्र राजकुमार निवासी आनंद एनक्लेव गांव भंमियां थाना गढ़शंकर,  मेघा पत्नी संजीव कुमार निवासी अनंद एनक्लेव गांव भंमियां तथा हरदीप सिंह पेलिया पुत्र जागीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 बेगोवाल भुलत्थ रोड जिला कपूरथला के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 बी आईपीसी तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही आरंभ की है। इस संबंधी संपर्क करने पर डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को पहले नोटिस भेजा जाएगा उसके पश्चात बनती कार्यवाही की जाएगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब व यू टी कर्मचारी और पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा रहा है । कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री का बंगा चौक में नारे लगाते हुए पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने से पहले कर्मचारियों से वादा किया था कि सभी प्रकार के कच्चे और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करते हुए नियमित पैमाने पर सुरक्षित किया जाएगा, रिक्त पदों को भरा जाएगा, डीए की किस्तों का भुगतान होगा, आंगनबाडी, मिड डे मील वर्कर्स और आशा वर्कर्स के भत्ते बढ़ाए जाएंगे, वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाएगी। सरकार ने एक भी मांग को लागू न कर कर्मचारियों से बड़ा वादाखिलाफी की है। सरकार हकों की मांग कर रहे कर्मचारियों, मजदूरों और मेहनतकशों के उत्पीड़न के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश कर रही है। वित्त मंत्री और अन्य अधिकारियों के अड़ियल रवैये के कारण बातचीत का अंत नहीं हो रहा है, जिससे आरोपितों और पेंशनभोगियों में गुस्सा, हताशा और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कोई ठोस समाधान नहीं निकला तो 16 अक्टूबर को पंजाब के कर्मचारी और पेंशनभोगी मोरिंडा में एक विशाल रैली करेंगे और कड़ा रुख अपनाएंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस मोर्चा में शामिल होने की अपील की। इस मौके कर्मचारी नेता सुच्चा सिंह सतनौर, सुरजीत कुमार काला, मंजीत अरमान, हंस राज, गुरदेव ढिल्लों, चरण दास, नरेश फौजी, राजकुमार, कुलविंदर सहुंगारा, बलवीर बैंस, जगदीश लाल, गुरनाम हाजीपुर, जरनैल दघम, संदीप कुमार, जसवीर, रंजीत सिंह, हरजिंदर सुन्नी, गुरमेल सिंह, सरूप चंद, परमानंद, सिंगरा राम, प्रवीण कुमार समेत कई नेता मौजूद थे।

गढ़शंकर: पंजाब व यू टी कर्मचारी और पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा रहा है । कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री का बंगा चौक में नारे लगाते हुए पुतला फूंक...
article-image
पंजाब

पंजाब पुलिस को अमृतपाल के दो साथियों की ट्रांजिट रिमांड मिली

डिब्रूगढ़ :  डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के सात में से दो साथियों की ट्रांजिट रिमांड पंजाब पुलिस को मिल गई है। पंजाब पुलिस की टीम अजनाला थाने पर हमले के सात आरोपियों...
article-image
पंजाब

मल्टीटेक सोसाइटी में ओपन एयर जिम स्थापित करने हेतु सौंपी 3 लाख रुपए की ग्रांट – स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन: सांसद मनीष तिवारी

मोहाली, 27 दिसंबर: स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और हमें अपनी सेहत की संभाल करने हेतु रोजाना कसरत करनी चाहिए। यह शब्द श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

यूपी और महाराष्‍ट्र की तर्ज पर दिल्‍ली में भी भाजपा बना सकती है दो डिप्‍टी सीएम

दिल्ली में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अंदर चर्चाओं के बीच, पार्टी नए मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति पर विचार कर रही है। बुधवार को पार्टी नेताओं ने बताया...
Translate »
error: Content is protected !!