गढ़शंकर। पंजाब सरकार द्वारा विधवा, बुढ़ापा व दिव्यांग पेंशन हर महीने दस तारीख तक पेंशन के पात्रों के बैंक अकाउंट में भेजने के प्रबांधन है। लेकिन इस बार आज 24 मार्च तक किसी के बैंक खाते में पेंशन नहीं आई है। यह शव्द राणा सुरजीत सिंह के कहते हुए कहा कि विधवा, बुढ़ापा व दिव्यांग पेंशन ना मिलने से सभी पेंशन धारक परेशान है। क्योंकि इनके पास अन्य कोई कमाई का साधन नहीं है। लिहाजा पंजाब सरकार को तुरंत पेंशन धारकों के बैंक खातों में पेंशन की राशि डाले। उन्हीनों कहा कि गांव भंडियार की सत्य देवी , सकुंतला ,उर्मिला , संतोष देवी, माया देवी , धनं देवी , कमला व जतिंदर राणा की पेंशन भी अभी तक नहीं आई इस सबंधी स्टेट हेल्प पोटरल व अन्य सबंधित अधिकारियो से शिकायत कर दी गई है। लेकिन अभी तक पेंशन जारी नहीं की गई।
फोटो : सुरजीत राणा।