एएम नाथ। चम्बा, 23 जून : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने ज़िला के प्रसिद्ध शक्ति स्थल भलेई माता मंदिर परिसर में 11 लाख की राशि से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का विधिवत लोकार्पण किया ।
मंदिर परिसर में निर्मित हुए इस सामुदायिक भवन से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को रहने की अतिरिक्त व्यवस्था उपलब्ध हुई है।
इससे पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ने भलेई माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना भी की।
इस दौरान भलेई माता मंदिर कमेटी और स्थानीय लोगों के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का मंदिर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने माता मंदिर में आयोजित किऐ गये जागरण में स्थानीय लोगों के साथ भाग लिया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने को अध्यक्ष मंदिर प्रबंधन समिति कमल ठाकुर ने माता भलेई की चुन्नी एवं फोटो भेंट कर सम्मानित भी किया।
विधानसभा अध्यक्ष के साथ इस दौरान महासचिव राज्य कांग्रेस कमेटी धर्म सिंह पठानिया, चुराह से कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना, एसडीएम नवीन कुमार, अधिक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, जल शक्ति राजेश मोगरा, विद्युत राजीव ठाकुर सहित क्षेत्र के गण मान्य लोग उपस्थित रहे ।