एएम नाथ। चम्बा : विधानसभा अध्यक्ष 6 से 8 सितंबर तक तीन दिवसीय चंबा प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 5 सितंबर को सायं 8 बजे सिहुंता पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को विधानसभा क्षेत्र भटियात के मेल-चुहन और समलेऊ में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 7 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष मानसून के दौरान बारिश से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे और दोपहर बाद चुवाड़ी में नाग मंढोर मंदिर में आयोजित होने वाले यात्रा मेले में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सिहुंता में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 9 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष 11:30 बजे सिहुंता से शिमला के लिए रवाना होंगे।