एएम नाथ। भरमौर (चम्बा) :: भरमौर विधानसभा क्षेत्र की लामू पंचायत में आजकल जलसंकट गहरा गया है। इसके समाधान को लेकर ग्रामीणों ने विधायक डॉ. जनक राज को अवगत करवाया था। विधायक ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन के साथ, विभाग व जेएसडब्ल्यू परियोजना अधिकारियों से बात की थी। डॉ. जनक राज ने बताया कि लामू पंचायत की पानी समस्या के समाधान के लिए जेएसडब्ल्यू परियोजना आगे आई है। परियोजना अधिकारियों ने कहा कि इस पर 24 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। परियोजना और जल शक्ति विभाग जल्द कार्य शुरू कर देंगे।
विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि भरमौर के लामु में पानी की समस्या एक गंभीर मुद्दा है। खासकर लामू पंचायत में जहाँ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के कारण प्राकृतिक जलस्रोत सूख गए हैं। इससे ग्रामीणों और मवेशियों को पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए जिला परिषद सदस्य के साथ मिलकर आवाज उठाई है।
उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन और जल शक्ति विभाग के अधिकारी को फोन करके समस्या का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बिना पानी रहना काफी मुश्किल होता है, इसलिए लोगों को पेश आ रही समस्या का निदान करने में अधिकारी किसी प्रकार की कोताही न बरतें।